×

केंद्र सरकार ने IPS संजय सिंघल को दी बड़ी जिम्मेदारी, BSF में स्पेशल DG बनाया गया

IPS Sanjay Singhal : केंद्र सरकार ने IPS संजय सिंघल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उन्हें BSF में स्पेशल DG बनाया गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 12 Nov 2024 10:30 PM IST (Updated on: 12 Nov 2024 11:37 PM IST)
केंद्र सरकार ने IPS संजय सिंघल को दी बड़ी जिम्मेदारी, BSF में स्पेशल DG बनाया गया
X

IPS Sanjay Singhal : केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अफसर एवं यूपी के एडीजी स्थापना को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सरकार ने उन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) में स्पेशल DG बनाया है। वह बीते काफी दिनों से एडीजी स्थापना के पद पर बने हुए थे।

आईपीएस अधिकारी संजय सिंघल को बीएसएफ के वेतन मैट्रिक्स के लेवल-16 में तैनात किया गया है। वह पदभार ग्रहण करने की तिथि से 31 दिसंबर 2028 यानी सेवानिवृत्ति तक या अगले आदेश तक सीमा सुरक्षा बल के विशेष महानिदेशक के रूप में बने रहेंगे। बता दें कि 1993 बैच के आईपीएस अफसर संजय सिंघल मूलरूप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं। वह 2020 से उत्तर प्रदेश में एडीजी स्थापना के पद पर बने हुए थे। उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ का काफी भरोसेमंद पुलिस अफसर माना जाता है।

वह एडीजी रेलवे के पद को भी संभाल चुके हैं। वह लखनऊ के पुलिस कमिश्नर का चार्ज भी संभाल चुके हैं। उन्हें बेहद सख्त अफसर माना है, उनकी छवि साफ-सुथरी है। उन्होंने पुलिस महकमे में ट्रांसफर पोस्टिंग में जुगाड़ की प्रथा को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है।




Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story