×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कानपुर : लेडी सिंघम सोनिया ने किया बदलाव, 205 पुलिसवालों का बदला कार्यक्षेत्र

Rishi
Published on: 6 Jun 2017 9:32 PM IST
कानपुर : लेडी सिंघम सोनिया ने किया बदलाव, 205 पुलिसवालों का बदला कार्यक्षेत्र
X

कानपुर : लम्बे समय से एक ही थाने में डटे पुलिसकर्मी के कार्यक्षेत्र में एसएसपी ने बदलाव किया है, साथ ही थानों में पुलिस की कमी को देखते हुए 58 पुलिस कर्मियों की नई तैनाती की गई है।

डीआईजी/एसएसपी सोनिया सिंह के आदेश पर शहर भर के थानों और पुलिस लाइन में तैनात 205 पुलिसवालों का ट्रांसफर किया गया। शहर की कोतवाली से 10, कलक्टरगंज से चार, हरबंश मोहाल से पांच, अनवरगंज से दो, रायपुरवा से तीन, बेकनगंज और छावनी से एक, चकेरी से 14, रेलबाजार से दो, बजरिया से दो, कल्याणपुर से चार पनकी से दो, बिठूर से एक, स्वरूपनगर से चार, काकादेव से एक, ग्वालटोली से तीन, कोहना से दो, बाबूपुरवा से सात, जूही से दो, किदवई नगर से एक, गोविन्दनगर से चार, नौबस्ता से चार, बर्रा से दो, नजीराबाद से चार, फजलगंज से दो, अर्मापुर से तीन, बिल्हौर से पांच, चौबेपुर से दो, शिवराजपुर से दो, महाराजपुर से तीन, नर्वल से एक, सचेंडी से दो, घाटमपुर 18, सजेती से एक, विधनू से नौ, ककवन से दो, पासपोर्ट सेल से एक, अभियोजन कार्यालय से 11 पुलिस कर्मियों को शहर के अलग-अलग थानों में ट्रांसफर किया गया। साथ ही पुलिस लाइन में तैनात 58 सिपाहियों को शहर के थानों में तैनात किया गया है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story