×

सुरेन्द्र दास का सुसाइड केस बना रहस्य ,जाँच रिपोर्ट में किसी को नहीं ठराया गया दोषी

Manali Rastogi
Published on: 21 Oct 2018 12:40 PM IST
सुरेन्द्र दास का सुसाइड केस बना रहस्य ,जाँच रिपोर्ट में किसी को नहीं ठराया गया दोषी
X

कानपुर: आईपीएस सुरेन्द्र दास की मौत की वजह अब एक रहस्य बनकर रह जाएगी । तमाम ऐसे अनसुलझे सवाल उनके दोस्त ,उनके चाहने वालो और परिवार को सताते रहेगे। उनकी सुसाईड करने की क्या वजह थी उन्होंने क्यों ऐसा कदम उठाया इसके पीछे कौन जिम्मेदार है सब कुछ उनके ही साथ ख़त्म हो गया।

यह भी पढ़ें: विसर्जन के दौरान दुर्गा प्रतिमाओं पर फेंका पत्थर, एक समुदाय में आक्रोश

पुलिस की जाँच रिपोर्ट में लोगो को यकीन था कि सुसाईड की वजह का खुलासा हो जायेगा जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाई होगी। सुरेन्द्र दास सुसाईड केस की जाँच उनके क्लासमेट रहे एसपी संजीव सुमन को सौपी गयी । जाँच लगभग पूरी हो चुकी है जिसमे यह बात निकल कर सामने आई है कि सुसाईड के लिए कोई भी जिम्मेदार नही था। वो छोटी-छोटी बातो को लेकर परेशान रहते थे जिसकी वजह से उन्होंने सुसाईड किया है।

यह भी पढ़ें: NH 330 पर हाई स्पीड कार ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा, मौत से मचा कोहराम

आईपीएस सुरेन्द्र दास ने बीते 5 सितम्बर की सुबह जहरीला पदार्थ खाया था . जब उनकी तबियत बिगड़ी तो उनके पत्नी डॉ रवीना सिंह ने उन्हें रिजेंसी हास्पिटल में एडमिट कराया था । उनके उपचार के लिए तीन डाक्टरों का पैनल मुंबई से आया था। सुरेन्द्र दास 5 दिनों तक हास्पिटल में जिन्दगी और मौत के बीच संघर्स करते रहे । 9 सितम्बर को वो जिन्दगी की जंग हार गए थे।

इस केस की जाँच कर एसपी वेस्ट संजीव सुमन ने दिवंगत आईपीएस सुरेन्द्र दास की पत्नी डॉ रवीना के बयान दर्ज की किये थे। रवीना ने बताया था कि सुसाईड करने से तीन दिन पहले मेरा बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इसके बाद 3 सितम्बर को मूवी देखने गए थे उन्होंने बताया कि हमारे दम्पति जीवन में किसी तरह का कोई वाद विवाद नही था। पुलिस की जाँच में व्हाट्सअप चैटिंग भी नार्मल पायी गयी है।

इसके साथ ही सुरेन्द्र के भाई नरेन्द्र दास ,माँ इन्दुवती के भी बयान दर्ज किये गए है। किसी ने भी एक दूसरे पर कोई आरोप नही लगाया है। वही आईपीएस सुरेन्द्र दास के दोस्तों और उनके सहकर्मियों से भी बात की गयी है। जिसमे उनकी सुसाईड करने की ठोस वजह सामने नही आई है। एसपी वेस्ट संजीव सुमन अपनी रिपोर्ट जल्द ही आलाधिकारियो को सौपेगे।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story