×

IPS सुरेन्द्र दास सुसाईड केस में परिवाद दाखिल, सुनवाई 22 सितम्बर को

Aditya Mishra
Published on: 12 Sept 2018 2:20 PM IST
IPS सुरेन्द्र दास सुसाईड केस में परिवाद दाखिल, सुनवाई 22 सितम्बर को
X

कानपुर: आईपीएस सुरेन्द्र दास के सुसाईड केस में नया मोड़ आ गया है। कानपुर के एक अधिवक्ता ने सीएमएम कोर्ट में सुरेन्द्र को सुसाईड के लिए प्रेरित करने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मुक़दमें में मीडिया में छापी खबरों को आधार बनाया गया है।

इसके साथ पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा मामले को दबाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितम्बर को होगी।

बता दें कि आईपीएस सुरेन्द्र दास ने बीते 5 सितम्बर को सुबह तडके सल्फास खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया था। उन्हें उपचार के लिए रीजेंसी हास्पिटल में एडमिट कराया गया था। उपचार के दौरान बीते 9 सितम्बर को उनका निधन हो गया था।

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद कुमार सक्सेना ने सीएमएम कोर्ट में परिवार दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि आईपीएस सुरेन्द्र दास कानपुर में एसपी पूर्वी के पद पर तैनात थे। उनके आत्महत्या के बाद एफ़आईआर 156 (3) मजिस्ट्रेट के समक्ष दाखिल किया है। इस पूरे मामले को वरिष्ट अधिकारियो द्वारा दबाये जाने इधर उधर घुमा कर इसे नष्ट भ्रष्ट करने की कोशिस की गयी है। मृतक के परिवार वाले इतने ज्यादा दुखी है कि उन्होंने अभी तक इस मामले को न्यालय में या प्राथमिकी के रूप में दर्ज करने का प्रयास नही नही किया है।

यह मेरा मानवीय अधिकार है अधिवक्ता होने के नाते ये मेरा कर्त्तव्य है। इसमें किसी को नाम नहीं दिया गया है ये जाँच का विषय है एफ़आईआर में मैंने अज्ञात में ही प्रार्थना की है। जब इसकी जाँच होगी इसमें जो मुजरिम होगा सामने आयेगा तब पुलिस उसे नामिनेट करेगी।

एक आईपीएस अधिकारी के साथ इस तरह की अप्रिय घटना होती है और उसे छिपाने का प्रयास किया जाये समाज के सामने प्रेषित करना मेरा न्यायिक कर्तव्य है। इस पूरे मामले में एसएसपी से लेकर डीजीपी तक के बयान भ्रांतकारी है। सीएमएम् साहब ने अगली तारीख 22 सितम्बर की दी है।

ये भी पढ़ें...एसपी सिटी कानपुर सुरेन्द्र दास की मौत, सीएम ने जताया शोक

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story