ISC 12th Result 2022: CMS के 4 स्टूडेंट्स ने हासिल किया ऑल इंडिया रैंक-1, इन अभ्यार्थियों ने किया 99.75 % स्कोर

रविवार को घोषित हुए आईएससी कक्षा-12 के परिणामों में सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) ने फिर अपना परचम लहराया है। सीएमएस के 4 बच्चे आल इंडिया रैंक-1 हासिल कर फिर देश के टॉपर बने।

Shashwat Mishra
Published on: 24 July 2022 1:10 PM GMT (Updated on: 24 July 2022 1:37 PM GMT)
ISC 12th Result 2022
X

ISC 12th Result 2022

ISC 12th Result 2022: रविवार को घोषित हुए आईएससी (ISC) कक्षा-12 के परिणामों में सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) ने फिर अपना परचम लहराया है। सीएमएस के 4 बच्चे आल इंडिया रैंक-1 हासिल कर फिर देश के टॉपर बने। इसमें 99.75% के साथ सीएमएस गोमतीनगर कैंपस 1 से आकाश श्रीवास्तव, सीएमएस राजाजीपुरम कैंपस से आदित्य विष्णु झिवनिया व फहीम अहमद, और सीएमएस अलीगंज कैंपस से सिमरन सिंह ने पूरे देश में लखनऊ व अपने स्कूल का नाम रोशन किया।

किसी के पिता बैंक मैनेजर तो किसी के सरकारी अफसर

ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल करने वाली सीएमएस अलीगंज ब्रांच की छात्रा सिमरन सिंह 99.75 % स्कोर किये हैं। सिमरन के पिता इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर हैं। वहीं, सीएमएस राजाजीपुरम कैंपस के फहीम अहमद के पिता परिवहन विभाग में अफसर हैं। गौरतलब है कि आईएससी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश भर से 1 लाख 15 हज़ार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें लखनऊ के स्टूडेंट्स की संख्या 18 हजार थी।

पहली बार रविवार को जारी हुआ है रिजल्ट

बता दें कि कोरोना के कारण दो साल तक एग्जाम नहीं हो सके। सीआईएसई बोर्ड ने पहली बार दो सेमेस्टर में परीक्षाओं को करवाया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सीआईएसई बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के रिजल्ट एक साथ नहीं घोषित किए। वहीं, पहली बार ही यह सम्भव हुआ है कि रिजल्ट को रविवार के दिन और दोपहर की बजाय शाम को घोषित किया गया।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story