×

सावधान! कहीं आईएस के मकड़जाल में तो नहीं लखनऊ

Newstrack
Published on: 23 Jan 2016 12:43 PM IST
सावधान! कहीं आईएस के मकड़जाल में तो नहीं लखनऊ
X

लखनऊ। राजधानी में अमन व चैन से जिन्दगी जीने वालों के लिए शायद ये बुरी खबर है। आपकी जिन्दगी में कब भूचाल आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। आप अपने आस— पास कब किस आतंकी से टकरा जाए कुछ मालूम नहीं। जी हां! आतंकी संगठन 'आईएस' इन दिनों भारत में किसी बड़े अटैक की फिराक में है। खुफिया तंत्र की माने तो आतंकी देश की सीमा में पहुंच चुके हैं।

फ्रांस के राष्टपति 26 जनवरी को भारत में होंगे और सूचना है कि इस दौरान आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। एनआईए की छापेमारी में अब तक आईएस के 17 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे ये कहा जा रहा है कि राजधानी लखनऊ भी अब महफूज नजर नहीं आ रही। शुक्रवार को यहां से भी एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है। इसका नाम अलीम बताया जा रहा हैं।

पूरे मामले की जांच-पड़ताल

* इंदिरानगर के बसंत बिहार में किराये के मकान में ये संदिग्ध रहता था

* एटीएस और एनआईए के साझा अभियान में इसकी गिरफ्तारी हुई।

* आईएस से जुड़ा लखनऊ में ये पहला मामला है।

* इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यहां से 2012 में आईएम से जुड़े एक युवक को अरेस्ट किया था।

* कुशीनगर के कसया इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

* मुंबई पुलिस उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।

* जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवक के पिता कसया में लेखपाल हैं।

* यूपी से अब तक तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

* सोशल मीडिया पर भी एजेंसियों ने नजरे लगा रखी हैं।

* अब तक कर्नाटक से 6, तेलंगाना से 4, यूपी से 4और महाराष्ट से 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story