×

टॉप 10 अपराधी: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध असलहा सहित गिरफ्तार

मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि थाना लवेदी से टापॅ 10 चल रहे अपराधी जोकि नवादा खुर्द पर खड़ा हुआ देखा है एवं कहीं भागने की फिराक में है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा नवादा खुर्द के मोड़ पर बम्बा पुलिया पर खड़े व्यक्ति को आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए पकड़ लिया गया।

Rahul Joy
Published on: 20 Jun 2020 4:55 PM IST
टॉप 10 अपराधी: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध असलहा सहित गिरफ्तार
X
arrested

इटावा: जनपद में अपराध एवं आपराधियों की घटनाओं पर अकुंश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लवेदी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया ।

मुखबिर ने दी सूचना

दिनांक 20.06.2020 को थाना लवेदी पुलिस द्वारा संदग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि थाना लवेदी से टापॅ 10 चल रहे अपराधी जोकि नवादा खुर्द पर खड़ा हुआ देखा है एवं कहीं भागने की फिराक में है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा नवादा खुर्द के मोड़ पर बम्बा पुलिया पर खड़े व्यक्ति को आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से 01 तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये ।

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना लवेदी पर मु0अ0सं0 59/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।

गलवान पर ये रहस्य खोले जाएं, सवाल जिनके जवाबों की है दरकार

गिरफ्तार अभियुक्त–

1.शनि पुत्र मुनेंद्र सिंह निवासी ग्राम नवादा खुर्द कला जनपद इटावा ।

आपराधिक इतिहास

अभियुक्त- शनि पुत्र मुनेन्द्र सिंह नि 0 ग्राम नवादा खुर्द कला थाना लवेदी जनपद इटावा

1. मु0अ0सं0 115/16 धारा 323/324/325/307/504 IPC थाना लवेदी, इटावा

2. मु0अ0सं 56/17 धारा 364 IPC व 3 (2) B SC/ ST एक्ट थाना लवेदी, इटावा

3. मु0अ0सं0 80/17 धारा 364/504/506 ipc व 3 (2) (v) SC/ ST एक्ट थाना लवेदी जनपद इटावा

4. मु0अ0सं0 60/18 धारा 323/504/506 IPC थाना लवेदी जनपद इटावा

5. मु0अ0सं0 72/18 धारा 323/504/506 IPC थाना लवेदी जनपद इटावा

6. मु0अ0सं0 03/19 धारा 10 गुण्डा अधिनियम थाना लवेदी जनपद इटावा

7. NCR No. 42/19 धारा 323/504 IPC थाना लवेदी जनपद इटावा

8. NCR No. 163/19 धारा 427 ipc थाना बकेवर जनपद इटावा

9. मु0अ0सं0 414/19 धारा 3/25 आयुध अधनियम थाना बकेवर जनपद इटावा

10.मु0अ0सं 415/19 धारा 411/413 IPC थाना बकेवर जनपद इटावा

11.मु0अ0सं0 54/2020 धारा 323/504/506 IPC थाना लवेदी जनपद इटावा

12.मु0अ0स0 59/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना लवेदी जनपद इटावा |

बरामदगी

1.01 तमंचा 315 बोर

2.02 जिन्दा कारतूस 315 बोर |

रिपोर्टर- उवैश चौधरी, इटावा

भुजेटा चिड़िया और उसे मिले भगवान राम के आशीर्वाद की ब्रजलाल के पिता की कहानी



Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story