TRENDING TAGS :
Jalaun News: ग्राम प्रधान व उसके साथी पर दबंगों ने बोलेरो कार चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास, विडियो वायरल
Jalaun News: पीड़ित ग्राम प्रधान ने जिले के अधिकारियों से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वही पुलिस अधिकारीयों ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
Jalaun bullies tried to kill the Gram Pradhan
Jalaun News: जालौन में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें समारोह में शामिल होने जा रहे ग्राम प्रधान व उसके साथी पर दबंगों ने बोलेरो कार चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित ग्राम प्रधान ने जिले के अधिकारियों से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वही पुलिस अधिकारीयों ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
पूरा मामला
बता दें घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के जालौन बाईपास स्थित जमुना पैलेस विवाह घर के बाहर की है। विवाह घर में अटरिया ग्राम प्रधान दीपू खटीक अपने साथी के साथ शादी समारोह में शिरकत करने के लिए 6 फरवरी को आए हुए थे। जब वह रात्रि के समय शादी समारोह में शिरकत करने के बाद विवाह घर के बाहर अपनी गाड़ी में बैठने के लिये जा रहे थे, उसी दौरान जालौन बाईपास की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही सफेद कलर की बुलेरो कार ने ग्राम प्रधान दीपू खटीक व उसके साथी की ऊपर कार की टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग सड़क पर उछलकर जा गिरे और दोनों को गंभीर चोट आई।
टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक तेज रफ्तार से कार लेकर भाग गया। ग्राम प्रधान व उसके साथी को बोलेरो द्वारा टक्कर मारने की घटना, विवाह घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद शादी समारोह में शिरकत करने आये लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने सड़क किनारे घायल पड़े, दोनों लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
आज आराम मिलने पर पीड़ित इस घटना की शिकायत लेकर जालौन की पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा. जहां ग्राम प्रधान अटरिया दीपू खटीक ने बताया कि उनका एक मुकदमा एससीएसटी न्यायालय में चल रहा है, जिसमें गांव के दबंग ठाकुरों के खिलाफ गवाही देनी है. इसीलिए गांव के दबंगों ने उन्हें जान से मारने का प्रयास किया. उसने बताया कि चुनावी रंजिश भी रखते हैं इसीलिए इस घटना को अंजाम दिया। वहीँ इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच कराने की बात कही है।