TRENDING TAGS :
जालौन में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक को मारी टक्कर, चालक की मौत
प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि परिजनों की तहरीर मिलने पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सवारियां छोड़ कर वापस आ रही मैजिक को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें सवार चालक मैजिक में फंसकर बुरी तरह घायल हो गया। हादसा होते देख हाईवे पर हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घायल चालक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। मौत की खबर लगते ही घर में मातम छा गया।
थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी 27 हाईवे बाईपास के पास रात्रि में उरई से सवारियों को छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था। जैसे ही सोमई वाईपास के निकट पहुंचा तभी उरई की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक सड़क पर पलट गई जिसमें चालक विनोद कुमार 45 पुत्र सुल्तान परिहार निवासी विलाया थाना एट फंसकर घायल हो गया। हादसा होते ही हाईवे पर हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे की एंबुलेंस की मदद से घायल अवस्था में चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पति की मौत से पत्नी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
वही हादसे की खबर पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पति की मौत से पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। दूसरी ओर ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर का कहना है कि परिजनों की तहरीर मिलने पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।