×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jalaun News: इंटरलॉकिंग के कारण बदला गया ट्रेनों का रूट, इतने दिन तक निरस्त रहेंगी ट्रेनें

Jalaun News: दस दिनों तक ट्रेनों के निरस्तीकरण के साथ कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। यात्रियों को बसों के अलावा अन्य साधनों से कानपुर, झांसी आदि जगहों पर सफर करना पड़ेगा।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 12 Feb 2023 10:09 PM IST
Jaulan News
X

 File Photo of Orai Railway Station (Pic: Newstrack)

Jalaun News: जालौन झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर 12 फरवरी रात से ट्रेनों की किल्लत रहेगी। पामा सेक्शन में 18 किलोमीटर डबल लाइन के नॉन इंटरलॉकिंग का काम कराया जाएगा। इसके चलते दस दिनों तक ट्रेनों के निरस्तीकरण के साथ कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। यात्रियों को बसों के अलावा अन्य साधनों से कानपुर, झांसी आदि जगहों पर सफर करना पड़ेगा। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने दी। वहीं, एक साथ कई टे्रनें के निरस्त होने से यात्रियों को असुविधा होगी।

बता दे रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार एनआई के चलते जिन गाड़ियां पूर्णतया निरस्त की गई है, उनमें 01823 व 01824 झांसी-लखनऊ व लखनऊ झांसी 12 से 21फरवरी तक नहीं चलेगी। इसी तरह 11109 व 11110 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ व लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई भी 21 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

इनका मार्ग परिवर्तन किया गया

रेलवे अधिकारियों की मानें तो 11123 ग्वालियर-बरौनी ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल जाएंगी। यह टे्रन 15, 17, 18, 19 व 21 फरवरी को इस मार्ग से होकर चलेगी। वहीं, 11124 बरौनी-ग्वालियर 11, 13, 15, 16, 18, 19 व 20 को इसी तरह जाएगी। इसके अलावा 12143 लोकमान्य तिलक (ट.)-सुल्तानपुर वीरांगना लक्ष्मीबाई झासी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल 19 फरवरी को जाएगी। 15066 पनवेल-गोरखपुर 14, 15, 17, 18 व 20 फरवरी को चलेगी। 15065 गोरखपुर-पनवेल 21 को, 12173लोकमान्य तिलक (ट.)-प्रतापगढ़ 19 को 12107 लोकमान्य तिलक (ट.)-सीतापुर 15, 18 व 20 को, 11079 लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर 16 को, 12511गोरखपुर-कोचूवेली 16, 17 व 19 को, 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद 15 को, 12521 बरौनी-एर्णाकुलम 20 को, 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर 18 को, 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर 20 को मार्ग परिवर्तन होकर जाएगी। जबकि 21 फरवरी को 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-ग्वालियर-आगरा कैंट-टूंडला-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल जाएगी। 02575 हैदराबाद-गोरखपुर 17को,02576 गोरखपुर-हैदराबाद 19 को, 15102 लोकमान्य तिलक (ट.)-छपरा वाया ललितपुर-खजुराहो-महोबा-मानिकपुर-प्रयागराज 16 फरवरी को जाएगी। इसके अलावा 15101 छपरा -लोकमान्य तिलक (ट.) 14 फरवरी को चलेगी।

मेमू कल से निरस्त रहेगी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार 01813/01814 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेन्ट्रल 12 से 21 फरवरी तक उरई-कानपुर सेन्ट्रल-उरई के मध्य निरस्त रहेगी। इससे रोजमर्रा कानपुर व झांसी जाने वालों को दिक्कत होगी।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story