×

Jalaun News: युवती अगवा की कहानी निकली झूठी, प्रेमी के साथ भागी थी लड़की

Jalaun News: पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया कि लड़की के नंबर को सर्विलांस पर लगवाया गया था, जिस आधार पर उसकी लोकेशन गाजियाबाद और नोएडा मिली। लड़की के नंबर से संपर्क करने के बाद उसकी माता और परिजनों से बात कराई गई।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 17 Feb 2023 8:42 PM IST
Jalaun News
X

File Photo of Jalaun Police (Pic: Newstrack)

Jalaun News: जालौन में बुधवार सुबह युवती को कार सवार बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर अगवा करने की घटना झूठी निकली। लड़की अपनी स्वेच्छा से प्रेमी के साथ कार से भागी थी, जिसे जालौन की पुलिस ने नोएडा से सकुशल बरामद कर लिया है। बता दें कि 15 फरवरी की सुबह माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चितौरा के आगे रोज वैली स्कूल के पास से चितौरा ग्राम की रहने वाली साधना कुशवाहा (19) पुत्री शिव बहादुर कुशवाहा को कार सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर अगवा कर लिया था, इस घटना को बदमाशों ने तब अंजाम दिया था, जब युवती ग्राहक सेवा केंद्र पर ड्यूटी करने के लिए माधौगढ़ आ रही थी।

झूठी निकली अपहरण की घटना

लड़की की मां ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा के निर्देशन पर सीओ माधौगढ़ के नेतृत्व में चार टीमें गठित की थी, इन टीमों के अथक प्रयास के बाद अपहृत युवती को जालौन पुलिस ने नोएडा से सकुशल बरामद कर लिया है। वही अपहरण की घटना झूठी निकली, युवती अपनी स्वेच्छा से प्रेमी के साथ कार से गई हुई थी।

इसके बारे में जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने बताया कि लड़की के नंबर को सर्विलांस पर लगवाया गया था, जिस आधार पर उसकी लोकेशन गाजियाबाद और नोएडा मिली। लड़की के नंबर से संपर्क करने के बाद उसकी माता और परिजनों से बात कराई गई, जिस पर उसे नोएडा से सकुशल बरामद कर लिया।

बदनामी के डर से युवती ने रचा था अपहरण का नाटक

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की अपनी स्वेच्छा से मित्र के साथ गई हुई थी, युवती ने बदनामी के डर से अपहरण का नाटक रचा, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की के 164 के बयान दर्ज कर लिए हैं, साथ ही उसको मेडिकल परीक्षण के लिए उरई के महिला जिला अस्पताल भेजा गया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story