TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jalaun: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के लिए तैयार की रूपरेखा, कर्मियों की हो चुकी ट्रेनिंग शुरू

Jalaun: जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए तीन पंडाल लगेंगे। इनमें 14 टेबल लगाई जाएंगी। यहां पर 36 टीमें मतगणना करेंगी। ईवीएम से पहले डाक पत्र और बैलेट की गिनती की जाएगी।

Afsar Haq
Report Afsar HaqPublished By Deepak Kumar
Published on: 3 March 2022 6:14 PM IST
Jalaun: जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के लिए तैयार की रूपरेखा, कर्मियों की हो चुकी ट्रेनिंग शुरू
X

Jalaun: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) चल रहा है। सात चरण में चुनाव संपन्न होगा। पांच चरण की वोटिंग हो चुकी है। जालौन का तीसरे चरण में जालौन (Jalaun), झांसी (Jhansi), कानपुर (Kanpur) समेत 59 विधानसभा क्षेत्रों में 20 फरवरी को मतदान हुआ था। जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग (Election commission) के निर्देश पर मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके लिए मतगणना के लिए कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है।

10 मार्च दोपहर 2 बजे के बाद से ही मिलने लगेंगे रूझान: जिला प्रशासन

जिला प्रशासन (district administration) का दावा है कि जालौन (Jalaun) में 10 मार्च दोपहर 2 बजे के बाद से ही रूझान मिलने लगेंगे। ऐसे में कालपी (Kalpi Assembly Constituency) और उरई विधानसभा क्षेत्र (Orai Assembly Constituency) में बूथों की संख्या सबसे कम होने की वजह से परिणाम सबसे पहले आएंगे। कालपी विधानसभा (Kalpi Assembly Constituency) में जहां 506 बूथ हैं, वहीं, उरई (Orai Assembly Constituency) में 526 बूथ हैं तो वहीं माधौगढ़ विधानसभा (Madhaugarh Assembly) में 579 बूथ है जिस कारण देर शाम तक जालौन की सभी विधानसभा सीटों के नतीजे आ जाएंगे।


जालौन की इन विधानसभा सीटों में आएंगे सबसे पहले नतीजे

कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) के चलते इस बार जिला प्रशासन (district administration) ने मतगणना की व्यवस्था नवीन फल सब्जी मंडी कानपुर रोड पर की जाएगी, जहां अलग शेड में मतगणना स्थल बनाए गए है। जिले में मतगणना को लेकर जो प्लान बनाया गया है, उसके तहत मतगणना के दिन 10 मार्च की दोपहर 2 बजे के बाद रुझान आने लगेंगे। अगर नतीजों की बात करें तो जालौन जिले (Jalaun District) की तीन विधानसभा सीटों में से सबसे पहले कालपी, उरई और उसके बाद माधौगढ़ के नतीजे आएंगे।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए तीन पंडाल लगेंगे: प्रियंका निरंजन

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन (District Election Officer Priyanka Niranjan) ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए तीन पंडाल लगेंगे। इनमें 14 टेबल लगाई जाएंगी। यहां पर 36 टीमें मतगणना करेंगी। ईवीएम से पहले डाक पत्र और बैलेट की गिनती की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना में शामिल होने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें कर्मचारियों को मतगणना की बारीकियां सिखाई जाएंगी। उन्हें कैसे मतगणना करनी है।


जिले में रहा मतदान का प्रतिशत 59.96

निर्वाचन आयोग को मतगणना (काउंटिंग) प्लान पेश किया गया है। निर्वाचन आयोग से जैसे-जैसे दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे। उसके अनुसार आगे निर्णय लिए जाएंगे। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 40 प्रत्याशी की किस्मत 20 फरवरी को ईवीएम में कैद हो गई। जिले में 12.62 लाख वोटर हैं। जिले में मतदान का प्रतिशत 59.96 रहा है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story