×

Jalaun news: ‘सिस्टम’ के आगे लाचार हुआ युवक, ARTO दफ्तर में काटी हाथ की नस

Jalaun news: युवक का आरोप है कि वो महीनों से अपने वाहन की एनओसी के लिए एआरटीओ दफ्तर के चक्कर काट रहा था, जहां उसे कागज पूरे न होने की बात कहकर भगा दिया जाता था।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 21 Feb 2023 9:30 PM IST
Jalaun News
X

File Photo of Youth cut arm vein in ARTO office (Pic: Newstrack)

Jalaun news: कुछ सरकारी दफ्तरों में आम लोगों के लिए किस कदर व्यवस्था संक्रमित हो चुकी है, इसकी बानगी मंगलवार को एआरटीओ ऑफिस में दिखी। यहां महीने भर से ज्यादा वक़्त से अपने वाहन की एनओसी के लिए चक्कर काट रहे युवक ने परेशान होकर वहीं अपने हाथ की नस काट ली। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई, लेकिन इस घटना ने सरकारी दावों की कलई खोलकर रख दी है।

कार्यालय में मचा हड़कंप

दोपहर के वक़्त एआरटीओ दफ्तर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक माह से अधिक समय से वाहन की एनओसी के लिए चक्कर लगा रहे युवक ने कार्यालय में ही अपने हाथ की नस काट ली। युवक के हाथ से खून की धार गिरती देख आनन-फानन में कर्मचारियों एवं पुलिस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका इलाज किया गया। युवक ने संभागीय कार्यालय में तैनात कर्मचारियों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है, उसका कहना है कि महीने भर से भाग-दौड़ करने के बावजूद उसे एनओसी तो मिली नहीं, कर्मचारी सीधे मुंह बात तक नहीं करते हैं।

उरई शहर कोतवाली क्षेत्र में खुले संभागीय परिवहन कार्यालय में ये घटना हुई। सिस्टम से पीड़ित युवक का नाम मनीष है, जो इंदिरानगर इलाके का रहने वाला है। उसका आरोप है कि कार्यालय में बाबू उसे कागजों की खानापूरी ना होने का बहाना बनाकर भगा देते थे। मंगलवार को मनीष एआरटीओ कार्यालय पहुंचा और उसने संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात बाबू से अपने काम के बारे में जानने की कोशिश की, लेकिन वहां पर तैनात बाबू ने उसको कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

इतने दिनों से परेशान युवक ने वहीं पर ब्लेड से अपने हाथ की नस को काट लिया। वहां मौजूद कर्मचारी उसे सरकारी गाड़ी से जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी। युवक ने बताया कि पिछले एक माह से अधिक समय से उसे परेशान किया जा रहा है। जबकि अधिकारियों का कहना है कि जिस वक़्त ये घटना हुई वो समीक्षा बैठक में मौजूद थे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story