Jalaun News: अंबेडकर जयंती पर 36 नई एम्बुलेंस सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Jalaun News: एम्बुलेंस सेवाओं के इस विस्तार से जनपद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को और अधिक प्रभावी एवं सुलभ बनाया जा सकेगा।

Afsar Haq
Published on: 14 April 2025 2:39 PM IST
Jalaun News: अंबेडकर जयंती पर 36 नई एम्बुलेंस सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
X

Jalaun News: जालौन भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक महत्वपूर्ण जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों समेत मंडलायुक्त और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक साथ मिलकर जनहित में एक बड़ी पहल की है। विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट परिसर से 102/108 नि:शुल्क सेवा की शासन से उपलब्ध 36 नई एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। एम्बुलेंस सेवाओं के इस विस्तार से जनपद के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को और अधिक प्रभावी एवं सुलभ बनाया जा सकेगा। बिमल कुमार दुबे ने डॉ. अंबेडकर के जीवन दर्शन और सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में यह कदम जनपद को एक नई दिशा देगा और आमजन को समय पर सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा आदि सहित सम्बंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story