×

Jalaun News:आफत की बारिश,मकान गिरने से दबकर 40 बकरियों की मौत,पशुपालन किसान को लाखों का नुकसान

Jalaun News : मकान गिरने की आवाज सुनकर आप पास के लोग इकट्ठा हो गए और मलवे में दबे बकरियों को निकालने की कोशिश की लेकिन बारिश होने की वजह से उन्हें निकाला नहीं जा सका

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 18 Sept 2024 10:22 AM IST
Jalaun News ( Pic- Newstrack)
X

Jalaun News ( Pic- Newstrack)

Jalaun News: जालौन में कल हुई देर रात मूसलाधार बारिश की वजह से मकान धराशाई हो गया उसमें बंद करीब 40 भेड बकरियों की दबने से मौत हो गई। मकान गिरने की आवाज सुनकर आप पास के लोग इकट्ठा हो गए और मलवे में दबे बकरियों को निकालने की कोशिश की लेकिन बारिश होने की वजह से उन्हें निकाला नहीं जा सका जिससे उनकी दबने से सभी की मौत हो गई पशुपालक किसान को लगभग पांच लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरा शेखपुरा मंगलवार की रात को हुई भारी बारिश की वजह से किसान श्री रामपाल बकरियों का पालने का काम करता था रात में वह एक कमरे में बकरियों को बंद करके सोने चला गया और इस दौरान रात में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से उसका मकान गिरकर धराशाई हो गया। जिसकी वजह से कमरे में बंद 40 भेड़ बकरियां मकान गिरने से उसमें दब गई वही मकान गिरने की आवाज सुनकर रामपाल जग गया और उसने देखा कि मकान गिरने से उसमें बकरियां दब कर चिल्ला रही हैं

किसी तरह इस दौरान पड़ोसी भी जागकर आ गए और उन्हें बकरियों को निकालने की कोशिश की लेकिन भारी बारिश के चलते बकरियों को नहीं निकाला जा सका जिससे सभी की दबकर मौके पर ही मौत हो गई बकरियों की मौत की वजह से किसान बुरी तरह सदमे है वही रामपाल बताएं कि उसकी40 भेड़ और बकरियां थी जिन्हें वह पाल रहा था बाद में बैच देता था। जिससे उसके घर का खर्च चलता था बकरियों की मौत से उसको लगभग 5 लाख रुपए का भारी नुकसान हुआ है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story