Jalaun News: सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराया तेज रफ्तार डंपर, चालक की मौत, खलासी घायल

Jalaun News: जालौन की आटा थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाईवे भभुआ मजार के नजदीक सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर जा घुसा।

Afsar Haq
Published on: 14 April 2025 11:35 AM IST
jalaun news
X

jalaun news

Jalaun News: जिले में सोमवार सुबह के वक्त एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जहां पहले से खड़े सड़क किनारे डंपर में पीछे से आ रहे डंपर जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्ती की पीछे वाले डंपर की केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें चालक व क्लीनर फंसकर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मस्कद के बाद चालक को व निकला जिसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं क्लीनर को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार जालौन की आटा थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाईवे भभुआ मजार के नजदीक सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्ती की डंपर की केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें चालक जीतू व क्लीनर कुलदीप फंसकर पूरी तरह घायल हो गए हादसा होने के बाद हाईवे पर दहशत फैल गई सूचना पर पुलिस एवं टोल की राहत टीम पहुंची जहां पर कड़ी मशक्कत के बाद चालक व क्लीनर को निकाला। जिसमें चालक जीतू की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि क्लीनर बुरी तरह घायल हो गया। जिसे मेडिकल कॉलेज में गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से भर्ती कराया हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक लंबा जाम लग रहा। कुछ देर बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात बहाल कराया। वहीं मृतक जीतू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की भेज दिया। पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को भी दे दी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story