×

Jalaun News: भाभी का कत्ल करने वाला देवर चढ़ा पुलिस के हत्थे, मकान के विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर की थी हत्या

Jalaun News: मकान के कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में शिवकुमार उर्फ शिववीर पुत्र रमाशंकर कोरी निवासी फतेहपुरा कला ने अपनी भाभी रामश्री पत्नी संतोष कोरी उम्र लगभग 45 वर्ष की 23 फरवरी को कुल्हाड़ी से काटकर उस समय हत्या कर दी

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 16 Feb 2025 3:54 PM IST
Jalaun News
X

मकान के विवाद में भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Jalaun News: जालौन मकान के विवाद में भाभी का कत्ल करने वाले हत्यारे देवर को पुलिस ने घटना के 46 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता पाई। जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम फतेहपुरा कला में मकान के कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में शिवकुमार उर्फ शिववीर पुत्र रमाशंकर कोरी निवासी फतेहपुरा कला ने अपनी भाभी रामश्री पत्नी संतोष कोरी उम्र लगभग 45 वर्ष की 23 फरवरी को कुल्हाड़ी से काटकर उस समय हत्या कर दी जब वह शाम लगभग 6:30 बजे खेतों से पशुओं के लिए घास लेकर अपने गांव फतेहपुरा वापस लौट रही थी ।

पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

उक्त घटना में मृतक के पुत्र कृष्णा ने चार लोगों के विरुद्ध रामपुरा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 22 / 2025 बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत अभियोग पंजीकृत कराया था । कत्ल की उक्त वारदात के बाद से ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार द्वारा महिला के हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए रामपुरा पुलिस को लगातार निर्देशित किया जा रहा था। कल 15 फरवरी की शाम रामपुरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार कटियार को अपने मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कत्ल की उक्त वारदात का मुख्य आरोपी शिवकुमार उर्फ शिववीर रामपुरा रोड से कस्बा ऊमरी के विलौहां मोहल्ला की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया है।


रामपुरा थानाध्यक्ष ने यह जानकारी तत्काल क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ डॉ राम सिंह को दी। क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में रामपुरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार कटियार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव, उप निरीक्षक रामकिशोर, उप निरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी, उप निरीक्षक आयुष गुप्ता, उप निरीक्षक अनूप कुमार ,कांस्टेबल विकास कुमार ,जावेद अख्तर चालक ने अलग-अलग टीम बनाकर हत्याभियुक्त को घेर कर कस्बा ऊमरी में विलौहां मोहल्ला की ओर जाने वाले रास्ते पर दबोच दिया।

हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी बरामद

पूछताछ के दौरान हत्या में प्रयुक्त खून से सनी कुल्हाड़ी ऊमरी फतेहपुरा माइनर पुलिया के पास खड़ी अरहर के खेत में बरामद कर ली गई। रामपुरा पुलिस ने हत्याभियुक्त शिवकुमार के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही न्यायालय में पेश किया गया वहां से उसे जेल भेजा गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story