×

Jalaun News: जालौन मे शराब पार्टी के बाद युवक की सिर कूच कर हत्या, अधिक नशा होने से शव के पास पड़ा रहा एक आरोपी

Jalaun News: मुन्ना की मौत के बाद मिंटू ढीमर अधिक नशे में होने के कारण वह वहीं सो गया जबकि राजपूत ढीमर मुन्ना का शव बगल के प्लाट में फेंककर भाग गया। बुधवार की सुबह जब ग्रामीणों ने मुन्ना का शव प्लाट में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 20 Nov 2024 5:20 PM IST (Updated on: 20 Nov 2024 5:37 PM IST)
Jalaun News: जालौन मे शराब पार्टी के बाद युवक की सिर कूच कर हत्या, अधिक नशा होने से शव के पास पड़ा रहा एक आरोपी
X

Jalaun News: जालौन में शराब पार्टी के बाद दोस्तों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दो दोस्तों ने तीसरे दोस्त की जान ले ली। झगड़े में दो आरोपीयों ने तीसरे युवक के सिर पर इतने प्रहार किए कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अधिक नशा होने के कारण एक आरोपी मौके पर ही पड़ा रहा। सुबह ग्रामीणों ने शव पड़ा हुआ देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है। वहीं मामले के दोनों आरोपीयो को हिरासत में लिया गया है।

मामला जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के सैदनगर कोटरा का है। जहां के निवासी राजपूत ढीमर व मिंटू ढीमर दोनों दोस्त है। मंगलवार को दोनों बेतवा नदी में मछली पकड़ने गए थे इसके बाद दोनों ने कुछ मछलियां बाजार में बेंच दीं। इसके बाद जो रुपये मिले तो उससे शराब खरीदी और एक बड़ी सी मछली बचाकर वह गांव लाए। इसके बाद उन्होंने मछली बनाने के लिए अपने 40 वर्षीय मुन्ना उर्फ नासिर जो कि टाल पर लकड़ी कटान का काम करता था। उसे भी बुला लिया।

इसके बाद तीनों ने मिलकर देर रात तक शराब पी जब तीनों नशे में हो गए तो मुन्ना ने राजपूत ढीमर को गालियां देना शुरू कर दिया जिससे राजपूत ढीमर ने मुन्ना के साथ मारपीट कर दी। इस पर मुन्ना ने राजपूत ढीमर को पटक दिया जिस पर मिंटी ढीमर ने मुन्ना उर्फ नासिर के पैर पकड़ लिए और राजपूत ढीमर ने उसके सिर पर कई प्रहार कर दिए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मुन्ना की मौत के बाद मिंटू ढीमर अधिक नशे में होने के कारण वह वहीं सो गया जबकि राजपूत ढीमर मुन्ना का शव बगल के प्लाट में फेंककर भाग गया। बुधवार की सुबह जब ग्रामीणों ने मुन्ना का शव प्लाट में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय व फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलित किए। वहीं पुलिस दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले को लेकर एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि कोटरा में शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। मौके से साक्ष्य एकत्रित कर जांच पड़ताल की जा रही है। दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है।।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story