×

Jalaun News: जालौन की कोंच तहसील में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए कानूनगो समेत तीन को किया गिरफ्तार

Jalaun News: कानून गो ने कहा कि वारिस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तीस हजार रुपए देने पड़ेंगे तब जाकर तुम्हारा प्रमाण पत्र बनेगा यह बात सुनकर उसने एंटी करप्शन टीम झांसी को शिकायत फोन के जरिए दर्ज कराई।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 20 Dec 2024 5:18 PM IST
Jalaun News ( Photo- Newstrack )
X

Jalaun News ( Photo- Newstrack )

Jalaun News: जालौन के कोंच तहसील में उस समय हंगामा मच गया। जब कानून गो व उसके दो साथियों को झांसी से आई ऐंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले की खबर फैलते ही तहसील परिसर में हड़कप मच गया। और लोग इधर-उधर भागते हुए नजर आए वहीं अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए रिश्वत लेते पकड़े गए तीनों कर्मचारियों को अपने साथ झांसी ले गई।बताया जा रहा है कि वारिस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शिकायतकर्ता से रुपए मांगने पर एंटी करप्शन टीम को शिकायत की गई थी उसके बाद टीम ने सक्रिय होकर रिश्वतखोरों को अपने जाल में फंसा लिया।

जानकारी के अनुसार कोंच तहसील में तैनात कानूनगो कृष्ण बाबू को झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथही टीम ने कानूनगो के दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी कानूनगो शिकायतकर्ता महिला से वारिस प्रमाण पत्र के नाम पर 30 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था शिकायतकर्ता महिला राधा देवी ने बताया कि वह परेथा गांव की रहने वाली है कोंच तहसील क्षेत्र में उसका मायका है। वह कई दिनों से तहसील मे वारिस प्रमाण पत्रबनवाने के लिए चक्कर काट रही थी।

जब कानून गो से बात हुई तो उन्होंने कहा कि वारिस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तीस हजार रुपए देने पड़ेंगे तब जाकर तुम्हारा प्रमाण पत्र बनेगा यह बात सुनकर उसने एंटी करप्शन टीम झांसी को शिकायत फोन के जरिए दर्ज कराई। जिसके बाद सक्रिय हुई टीम ने अपना जाल बिछाकर कानून गो सहित दो प्राइवेट साथियों को महिला से रिश्वत लेते समय धर दबोचा गिरफ्तारी के बाद तहसील परिसर में अफरा तफरी मच गई। लोगों की भीड़ देखकर एंटी करप्शन की टीम अपने साथ तीनों आरोपियों को एट थाने ले गई जहां पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कराया जा रहा है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story