×

Jalaun News: पीडब्ल्यूडी विभाग के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा, विभागों में मचा हड़काम

Jalaun News: झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने बाबू संजीव कुमार साहनी को ठेकेदार से बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 18 Feb 2025 2:52 PM IST
Jalaun News: पीडब्ल्यूडी विभाग के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा, विभागों में मचा हड़काम
X

पीडब्ल्यूडी विभाग के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा (photo: social media )

Jalaun News: जालौन में लोक निर्माण विभाग में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने ठेकेदार से बाबू को बीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी की जानकारी होते ही विभाग के कर्मचारी इधर-उधर भागते हुए नजर आए। वहीं टीम ने बाबू को अपने साथ उरई शहर कोतवाली लाकर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी।

मंगलवार की दोपहर को उरई शहर में लोक निर्माण विभाग के हलचल का माहौल देखने को मिला। जब झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने बाबू संजीव कुमार साहनी को ठेकेदार से बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीड़ित ठेकेदार विजय यादव उर्फ गोलू ने बताया कि उसकी फार्म सपना बिल्डर इटावा के नाम से उरई में पीडब्ल्यूडी विभाग में रजिस्टर्ड है और वह यहां पर कारोबार करता है। फार्म के नाम से उसके विभाग में एफडी जमा थी, जिसको लेने के लिए वह विभाग के चक्कर काट रहा था।

बीस हजार रुपए की मांग

जब उसने बाबू से एफडी रिलीज करने के लिए कहा तो बाबू ने उसे सुविधा शुल्क के नाम से बीस हजार रुपए की मांग की। ठेकेदार ने रिश्वत की जानकारी झांसी एंटी करप्शन टीम को दी और उन्होंने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया मंगलवार को जब ठेकेदार ने बाबू को एफडी रिलीज करने के लिए 20000 की रिश्वत दी तो पहले से जाल बिछाए एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की सूचना लगते ही विभाग में हड़कंप मच गया और कर्मचारी इधर-उधर भागते हुए नजर आए।

जांच पड़ताल शुरू

वहीं टीम ने बाबू को पकड़ कर उरई कोतवाली लाकर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अभी पिछले हफ्ते ही नलकूप विभाग में भी एक बाबू इंक्रीमेंट लगाने के लिए रिटायर्ड कर्मचारियों से 15000 की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा था और अभी वह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था और आज एक बाबू को टीम ने फिर पकड पड़ा कार्रवाई से अन्य विभागों में भी हड़का मचा हुआ है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story