×

Jalaun News: बी.फार्मा के छात्र ने जहर खाकर दी जान, 20 फरवरी को होनी थी शादी

Jalaun News: जालौन में उस समय घर के अंदर दहशत फैल गई जब एक युवक जहरीला पदार्थ खाकर घर की फर्श पर बेहोश होकर गिर पड़ा। मां ने जब बेटे को फर्श पर बेहोश पड़ा देखा तो चीख पुकार मच गई।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 19 Nov 2024 6:52 PM IST
Jalaun News: बी.फार्मा के छात्र ने जहर खाकर दी जान, 20 फरवरी को होनी थी शादी
X

Jalaun News, (photo: social media )

Jalaun News: जालौन में उस समय घर के अंदर दहशत फैल गई जब एक युवक जहरीला पदार्थ खाकर घर की फर्श पर बेहोश होकर गिर पड़ा। मां ने जब बेटे को फर्श पर बेहोश पड़ा देखा तो चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों को बुलाया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। वहीं परिजनों ने बताया कि 20 फरवरी 2025 को उसकी शादी होनी थी और वह फिलहाल मेडिकल कॉलेज में बी फार्मा की ट्रेनिंग कर रहा था।

आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक जालौन के उरई शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी 22 वर्षीय प्रिंस ने सोमवार को घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे वह बेहोश हो गया, मां गुड्डी देवी ने उसे देखा तो मोहल्ले के लोगों को इसकी जानकारी दी। साथ ही गांव गए प्रिंस के पिता विजय शंकर को भी सूचना देकर बुलाया गया। इसके बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता ने बताया कि प्रिंस दो बहनों के बाद घर में इकलौता संतान था और 20 फरवरी को उसकी शादी भी थी। जिसकी तैयारियां घर में चल रही थीं। प्रिंस मेडिकल कॉलेज में बी फार्मा की ट्रेनिंग कर रहा था। उसने आत्महत्या क्यों की, यह किसी को नहीं पता। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी हो सकेगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story