Jalaun News : मवेशी की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

Jalaun News : जालौन में देर शाम पिता-पुत्र बाइक से अपने घर से रिश्तेदारी में शामिल होने जा रहे थे, इस दौरान सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने से तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 30 Aug 2024 3:00 PM GMT
Jalaun News : मवेशी की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल
X

Jalaun News : जालौन में देर शाम पिता-पुत्र बाइक से अपने घर से रिश्तेदारी में शामिल होने जा रहे थे, इस दौरान सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने से तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल है। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, जालौन के रामपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सूबेदार पुत्र रघुवीर निवासी नयागांव जिला भिंड अपने पुत्र कुलदीप राठौर के साथ जगम्मनपुर होते हुए माधौगढ़ की ओर जा रहे थे। इस दौरान जगम्मनपुर से 3 किलोमीटर दूर रामपुरा रोड पर रामबाग के पास सड़क के किनारे घास खा रही एक गाय को पास में घास चर रही भैंस ने ठोकर मार दी, जिससे भयभीत होकर गाय सड़क पर भागी l गाय भैंस की इस लड़ाई में बाइक से जा रहे पिता-पुत्र चपेट में आ गए। सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए l

घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज

इस हादसे के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने सूबेदार पुत्र रघुवीर को मृत घोषित कर दिया l गंभीर रूप से घायल कुलदीप का उपचार किया जा रहा है l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी खबर लगते ही घर में कोहराम छा गया।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story