×

Jalaun News: शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार हुआ हादसे का शिकार, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

Jalaun News: सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची जहां घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 3 Dec 2024 6:45 PM IST
Jalaun News
X

Jalaun News

Jalaun News: जालौन में दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां बाइक सवार शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर आ रहे थे, अचानक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में चली गई जिससे बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। वहीं पीछे आ रहे हैं उनके परीचितों ने बाइक सवार को घायल अवस्था में देखा तो उन्हें तत्काल खाई से निकलकर एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां पर एक युवक को डॉक्टर ने मृत्य घोषित कर दिया। दो का इलाज किया जा रहा है वहीं हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात महेवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पिपरौधा में शादी समारोह का आयोजन हुआ था जिसमे शामिल होने के लिए रिश्तेदार भी आए थे। आयोजन समाप्त होने के बाद मंगलवार दोपहर बाईक संख्या यू पी 92 ए के 8694 पर सवार होकर बब्लू सिंह पुत्र सभा सिह उम्र 45 वर्ष निवासी भगौरा थाना सिरसा कलार अपने रिश्तेदार अवधेश सिंह उर्फ़ छोटू पुत्र लल्लन सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी सराय नरोत्तम थाना वकेवर जिला इटावा तथा कल्लू पुत्र जगदीश सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी लोधीपुरा थाना गोहन जनपद जालौन के साथ वापस जा रहा था ।

लेकिन जैसे ही वह मदारीपुर रोड पर आगे वढे थे कि महेवा और गोरा कला गाँव के बीच स्थित मोड पर उनकी बाईक असन्तुलित होकर गहरी खाई मे चली गई थी। पीछे से आ रहे उनके अन्य परिचितो ने उन्हे आनन फानन बाहर निकाला और गम्भीर रूप से घायल बब्लू सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए तो डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया तथा अन्य दो घायलो को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची जहां घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हादसे की जानकारी रखते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे युवक की मौत से घर में मातम छा गया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story