TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jalaun News: जालौन में भाजपा नेता की गाड़ी से दूसरी कार की टक्कर, हादसे में युवा इंजीनियर की मौत

Jalaun News: जालौन में शाम को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां नोएडा से कार सवार अपनी बीमार दादी को देखने मेडिकल कॉलेज जा रहा था। जब वह सीएनजी गैस भरवाने के लिए टैंक की तरफ मुड़ा तो सामने से आ रही भाजपा नेता की स्कॉर्पियो कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 10 Oct 2024 6:14 PM IST
Jalaun News: जालौन में भाजपा नेता की गाड़ी से दूसरी कार की टक्कर, हादसे में युवा इंजीनियर की मौत
X

Jalaun News (Pic-Newstrack)

Jalaun News: जालौन में शाम के वक्त एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां नोएडा से कार से अपनी बीमार दादी को देखने के लिए मेडिकल कॉलेज जा रहा कार सवार सीएनजी गैस भरने के लिए जब वह टैंक पर मुडा उसी समय सामने से आ रही भाजपा नेता की स्कॉर्पियो गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों गाड़ी घसीटती हुई सड़क पर चली गईं। हादसे के बाद वहां पर हड़कप मच गया।

इसी दौरान वहां से गुजर डीएम एसपी ने अपने काफिले को रोक कर घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां पर युवक की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद भाजपा नेता की गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं हादसे की खबर लगते ही घर में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र के जालौन-उरई मार्ग पर कुकर गांव के पास सीएनजी टैंक के पास हुई। नोएडा में एक कंपनी में तैनात इंजीनियर जितेंद्र यादव अस्पताल में भर्ती अपनी बीमार दादी को देखने के लिए नोएडा से कार द्वारा आ रहा था। कुकर गांव के पास बने सीएनजी टैंक पर जब वे अपनी कार से सीएनजी से ईंधन लेने के लिए मुड़ रहे थे, तभी एक भाजपा नेता की गाड़ी ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मारी। हादसे में कार कई मीटर घिसटती हुई चली गई और उसके परखच्चे उड़ गए। राहगीरों की मदद से जितेंद्र यादव को एम्बुलेंस सेवा द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना के समय मौके से गुजर रहे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने काफिला रोककर निरीक्षण किया। टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे की खबर लगते ही घर वाले अस्पताल पहुंचे वहीं मौत की खबर लगते घर में मातम छा गया।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story