×

Jalaun News: लापता युवक का क्षत विक्षत शव जंगलों में मिला, दस दिन पहले जानने वाले ले गए थे अपने साथ

Jalaun News: नदीगांव के ग्राम गिदवासा के जंगलों में क्षत विक्षत हालत में शव पड़ा हुआ मिला। मृतक की मां ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 18 Dec 2024 6:55 PM IST (Updated on: 18 Dec 2024 7:00 PM IST)
Jalaun News (Pic- Newstrack)
X

Jalaun News (Pic- Newstrack) 

Jalaun News: जालौन दस दिन से लापता युवक का शव बुधवार को नदीगांव के ग्राम गिदवासा के जंगलों में क्षत विक्षत हालत में शव पड़ा हुआ मिला। मृतक की मां ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दस दिन पहले मोहल्ले के व्यक्ति उसको घर से काम करने के बहाने आपे से अपने साथ ले गए थे। सूचना पर सीओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी व नदीगांव और कोंच पुलिस पहुच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पडताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 8 दिसंबर को कोंच कोतवाली के मोहल्ला आराजी लेन निवासी बकील (37) पुत्र मुन्ना कुरैशी मोहल्ले के ही ताहिर पुत्र अफसर उर्फ मुन्ना उसको घर से काम करने के बहाने आपे से ले गया था। परिजनों ने ताहिर के घर जाकर उसकी तलाश की तो कोई जानकारी नहीं दी।परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए 17 दिसंबर को बकील की मां ने कोतवाली कोंच में गुमशुदगी दर्ज कराई। बुधवार की दोपहर नदीगांव पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गिदवासा के जंगलों में क्षत विक्षत हालत में शव पड़ा है।

सूचना पर सीओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी, एसओ नदीगांव दिव्यप्रकाश तिवारी, एसएसआई कोंच अभिलाष मिश्रा, एसएसआई नदीगांव शैलेन्द्र कुमार, खेड़ा चौकी इंचार्ज संतराम कुशवाहा आदि भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गिदवासा गांव से सिद्धबाबा मंदिर के रास्ते तकरीबन 8 सौ मीटर दूर जंगल में लगभग 50 फीट गहरे खंदक में कोंच से लापता युवक का क्षत विक्षत शव मिला।

शव को जंगली जानवरों ने आधा नोच डाला था शव को देखकर लग रहा था कि शव लगभग दो तीन दिन से उक्त स्थान पर पड़ा रहा। लेकिन बुधवार को शव से दुर्गंध आने पर जंगल में लकड़ी तोड़ने गए लोगों को दुर्गंध आने पर शव को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची।

मृतक के बड़े भाई रसीद ने शव की शिनाख्त अपने भाई बकील के रूप में की। पुलिस ने शव को खंदक से निकालवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुच कर साक्ष्य जुटाए है। सीओ का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मृतक के मां की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध हत्या किए जाने की एफआईआर दर्ज की जा रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story