×

Jalaun News : 'गांव-गांव, पांव-पांव' यात्रा पहुंची कालपी-बबीना, राजा बुंदेला बोले - अंतिम सांस तक लड़ेंगे

Jalaun News : बुंदेलखंड राज्य निर्माण के संयोजक फिल्म कलाकार राजा बुंदेला ने कहा कि वह अंतिम सांस तक बुंदेलखंड राज्य बनने तक लड़ते रहेंगे। यह लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी, जब तक बुंदेलखंड राज्य नहीं बन जाता है।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 7 Jan 2025 7:32 PM IST
Jalaun News
X

'गांव-गांव, पांव-पांव' यात्रा पहुंची कालपी-बबीना (Pic- Social Media)

Jalaun News : जालौन में बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर चल रही गांव-गांव, पांव पांव यात्रा कालपी एवं बबीना पहुंची है, जहां पर कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। वहीं, यात्रा का नेतृत्व कर रहे बुंदेलखंड राज्य निर्माण के संयोजक फिल्म कलाकार राजा बुंदेला ने कहा कि वह अंतिम सांस तक बुंदेलखंड राज्य बनने तक लड़ते रहेंगे। यह लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी, जब तक बुंदेलखंड राज्य नहीं बन जाता है, चाहे जितनी कुर्बानियां देनी पड़े, वह पीछे नहीं हटेंगे।

जालौन में मंगलवार को तेरहवें दिन कालपी और बबीना में गांव गांव पांव पांव यात्रा के तहत पहुंचे राजा बुंदेला ने कहा कि पृथक बुंदेलखंड राज्य को लेकर यात्रा के दौरान यह एहसास हो रहा है कि हर बुंदेलखंडवासी बुंदेलखंड राज्य की स्थापना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह धरती ऋषियों की है, जिसमें अनेक प्रकार की खनिज संपदा हैं। यहां पानी के साथ अनेक ऐसी सम्पदायें हैं, जिनका उपयोग यहां के बुंदेलखंडवासी नहीं कर रहे हैं, उनको इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश नहीं, बुन्देलखण्डवासी हैं, हमें उत्तर प्रदेश वासी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक बुंदेलखंड राज्य नहीं बनेगा, तब तक इस क्षेत्र का समुचित विकास नहीं होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी समस्याएं क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी चुनौती हैं। बुंदेलखंड खनिज संपदा से भरा पड़ा है, इसके बावजूद यहां की युवा पीढ़ी रोजगार के लिए नोएडा, गुजरात एवं अन्य प्रदेशों में जा रही है। यहां के छोटे बड़े कारखाने में बाहर के लोग काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की युवा पीढ़ी अब जागृत हो चुकी है। हमारी संयुक्त यात्रा जहां भी जा रही है, वहां युवाओं एवं बूढ़े बुजुर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यात्रा के माध्यम से हम बुंदेलखंडवासियों को अपने अधिकारों का ध्यान दिलाकर उन्हें सचेत कर रहे हैं। वह हमारे साथ जुड़ते चले जा रहे हैं। सरकार को चाहिए कि शीघ्र ही बुंदेलखंड पृथक राज्य का एजेंडा बनाकर मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के हिस्से को जोड़कर अलग राज्य बनाने की तैयारी हो, यात्रा जोल्हुपर से होते हुए लमसर, बरही, बरखेड़ा, कठपुरवा होते हुए बबीना पहुंची है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story