×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jalaun News: धारा 144 के उल्लंघन पर सपा जिलाध्यक्ष, मंदिर के पुजारी समेत 40-50 लोगों पर मुकदमा दर्ज

Jalaun News: सभी लोगों पर धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप है। सपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद सपा पार्टी में हचलच मच गयी।

Afsar Haq
Written By Afsar Haq
Published on: 23 Sept 2023 12:39 PM IST
Jalaun News
X

Jalaun News  (photo: social media )

Jalaun News: जालौन में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, सिद्धबाबा मंदिर के पुजारी रनछोरदास महाराज समेत 40-50 लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लघन और सांप्रदायिक माहौल खराब करने के मामले में कैलिया थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। सभी लोगों पर धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप है। सपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद सपा पार्टी में हचलच मच गयी।

दरअसल, पूरा मामला जालौन के कैलिया थाने के उप निरीक्षक रामचंद्र वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराते हुए बताया कि 18 सितंबर को वह क्षेत्र में कांस्टेबल दीपू साहू के साथ शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भ्रमण और मामले की विवेचना करने के लिए ग्राम कैमरा गए थे। जहां देखा कि सिद्धपुरा और कैमरा ग्राम के जंगल में बने मंदिर सिद्ध बाबा के पुजारी रनछोरदार महाराज धारा 144 लागू होने के बाबजूद बिना अनुमति के दोपहर तीन बजे, सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, राघवेंद्र सिंह की अगुवाई में गुर्जर समाज के 40 से 50 लोग इकट्ठा होकर धर्म, मूलवंश, भाषा, जन्मस्थान आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता का संप्रवर्तन व सौहार्द बिगाड़ने वाला काम कर रहे थे। पुलिस ने रनछोरदास महाराज, दीपराज गुर्जर, राघवेंद्र सिंह सहित तकरीबन 40 से 50 गुर्जर समाज के अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 153 ए (1) बी तथा धारा 188 सीआरपीसी में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सपा जिलाध्यक्ष ने दी सफाई

वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी के जालौन के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने कहा कि सत्ता दल के इशारे पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में न तो कोई राजनैतिक कार्यक्रम था और न ही पार्टी का झंडा बैनर लगा था, मंदिर में भंडारे का आयोजन था। वह भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने गए थे। पुलिस ने बिना कुछ सुने और जांच पड़ताल किये ही मुकदमा दर्ज कर दिया।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story