TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सपा नेता के 26 नामजद और 250 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जाने क्या है मामला?

Jalaun News: मुकदमा सपा नेता को छुड़ाने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दर्ज किया है।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 28 Sep 2023 5:39 PM GMT
Case registered against 276 under serious sections
X

Case registered against 276 under serious sections

Jalaun News: जालौन में युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किये गये समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख माधौगढ़ सुदामा दीक्षित के 26 नामजद और 250 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। यह मुकदमा सपा नेता को छुड़ाने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दर्ज किया है।

क्या था पूरा मामला?

बता दे कि जुलाई माह में उरई कोतवाली के बोहदपुरा में स्थित गैस गोदाम में काम करने वाले युवक ने गैस एजेंसी की संचालिका के पति सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख माधौगढ़ सुदामा दीक्षित की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा था जिसमें गैस एजेंसी की संचालिका के पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था, इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने सुदामा की गिरफ्तारी मंगलवार को की थी। बुधवार को पुलिस सुदामा को कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल कराने जिला अस्पताल लेकर जा रही थी, जिसकी भनक सुदामा के समर्थकों को लगी। उन्होंने जिला अस्पताल में जाकर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं जिला अस्पताल के बाद न्यायालय में जाकर भी पुलिस को रोककर सुदामा दीक्षित को छुड़ाने का प्रयास किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये, जिससे न्यायालय में अफरा तफरी मच गई। जिसे देख भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा और तब कहीं जाकर बड़ी मुश्किल में पुलिस सपा नेता सुदामा को कोर्ट में पेश कर सकी और वहां से जिला कारागार उरई भेज पाई। लेकिन इस दौरान समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

इन लोगों पर मुकदमा दर्ज

आज इस मामले में कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक विनीत कुमार की शिकायत पर उरई कोतवाली में गणेश द्विवेदी निवासी खौखरी चुर्खी, विवेक यादव निवासी रगोली, छोटू ग्राम कुसमी, मणि तिवारी ग्राम रनिया, सलमान सिद्दीकी, प्रिंस सोनी, डिंपल गुर्जर, चांद आलम निवासीगण बघौरा नवीन निवासी मौखरी, अश्वनी मिश्रा निवासी अज्ञात, अभिषेक दीक्षित निवासी जालौन रोड उरई, मनीष पंडित निवासी बंबी रोड राजेंद्र नगर उरई, अनुराग दुबे निवासी बंगरा, माधौगढ़, मनीष दीक्षित निवासी सुशील नगर उरई, अनिरुद्ध द्विवेदी निवासी सपा कार्यालय के पास उरई, विक्रम यादव निवासी सपा कार्यालय के पास उरई, सोनू पाल निवासी बघौरा, श्याम जी शर्मा, आदित्य शुक्ला निवासीगण रामनगर उरई, सत्यम दीपेंद्र द्विवेदी, निवासी जयसवाल टावर उरई, गौरव तिवारी निवासी अज्ञात, लवकुश ठाकुर निवासी खौखरी चुर्खी, अरुण दुबे निवासी ग्राम बरहा, सत्यम ठाकुर निवासी रूरा अड्डू कोतवाली उरई, शिवम द्विवेदी निवासी ग्राम बंगरा, माधौगढ़, सविता निवासी बंगरा तथा 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ धाराटद्भ 147, 143, 341, 352, 353, 504, 506 तथा 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story