×

Jalaun News: जालौन में कमिश्नर का एक दिवसीय दौरा, अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक

Jalaun News: कमिश्नर विमल कुमार दुबे शनिवार को जालौन के जिला मुख्यालय उरई पहुंचे। जहां के कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम समेत जिला स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो व सपा बसपा कांग्रेस आप सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारियों के साथ विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक की।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 23 Nov 2024 3:21 PM IST
Jalaun News: जालौन में कमिश्नर का एक दिवसीय दौरा, अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक
X

जालौन में कमिश्नर का एक दिवसीय दौरा  (photo: social media)

Jalaun News: जालौन में कमिश्नर विमल कुमार दुबे ने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जिला मुख्यालय उरई में जिला स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन सम्बन्धी समीक्षा बैठक की। जालौन झांसी मंडल के कमिश्नर विमल कुमार दुबे ने जालौन का दौरा किया। एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कमिश्नर ने जिला मुख्यलय उरई में जिला स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन सम्बन्धी समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही उन्होंने विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर जिले के बूथों का निरीक्षण किया। जहां मतदाता सूची तैयात करने में लगे कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने व्यवस्थाओं की पड़ताल की। कमिश्नर ने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की नाम बढ़ाने में लापरवाही नहीं बरती जाए, वहीं घरों का सर्वे करते हुए वोटर लिस्ट को सही किया जाए।

विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक

बता दें कि कमिश्नर विमल कुमार दुबे शनिवार को जालौन के जिला मुख्यालय उरई पहुंचे। जहां के कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम समेत जिला स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो व सपा बसपा कांग्रेस आप सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारियों के साथ विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग की गाइडलाइन साझा की। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों को बूथों पर अपने अपने मतदाता पुनरीक्षण में लगे कर्मचारियों के साथ एजेंट तैनात करने के निर्देश दिए।

वहीं कमिश्नर ने बूथों मतदाता बूथों का निरीक्षण किया। जहां हो रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का उन्होंने निरीक्षण किया। जहां कार्य को समय रहते शत प्रतिशत कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे अपर जिलाधिकारी संजय सिंह उप जिलाधिकारी नेहा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story