×

Jalaun News: डीसीएम का टायर फटने से आगे जा रहे ट्रक से टकराई, डीसीएम चालक की मौत

Jalaun News: झांसी से कानपुर की ओर जा रही डीसीएम का अचानक टायर फट गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई।

Afsar Haq
Published on: 24 March 2025 12:10 PM IST
Jalaun News: डीसीएम का टायर फटने से आगे जा रहे ट्रक से टकराई, डीसीएम चालक की मौत
X

डीसीएम का टायर फटने से आगे जा रहे ट्रक से टकराई   (photo: social media )

Jalaun News: हाईवे पर डीसीएम का टायर फटने से आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर होने से डीसीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें चालक फंसकर घायल हो गए। वही शॉर्ट सर्किट से डीसीएम में आग लग गई, इसमें चालक के फंसने से उसकी जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार एट थाना क्षेत्र के देर रात कानपुर झांसी हाईवे ग्राम गिरथान के नजदीक झांसी से कानपुर की ओर जा रही डीसीएम का अचानक टायर फट गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में डीसीएम की केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें चालक अंकित चौरसिया पुत्र रवि चौरसिया निवासी भट्टा गांव थाना सदर बाजार झांसी फस कर घायल हो गया। क्लीनर ने कुंड कर अपनी जान बचाई और मौके से फरार हो गया।

डीसीएम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई

हादसे के बाद डीसीएम में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग की चपेट में केबिन में फंसे होने से चालक की जलकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक दोनों वाहन जल गए। वहीं पुलिस ने डीसीएम में फंसे चालक के शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लेकर एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। वही हादसे के बाद कानपुर झांसी हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने टोल कर्मचारियों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। वहीं हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story