×

Jalaun News: घर आए दरोगा का शव यमुना नदी के किनारे मिला, जांच जुटी पुलिस

Jalaun News: आगरा कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाईन में तैनात था और गत 28 फरवरी को वह छुट्टी पर घर आया था। घर में बैग रखकर दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकल गया था लेकिन देर शाम तक घर नही लौटा।

Afsar Haq
Published on: 9 March 2025 12:06 AM IST
The body of the inspector who came home was found on the banks of the Yamuna river, police started investigation
X

घर आए दरोगा का शव यमुना नदी के किनारे मिला, जांच जुटी पुलिस (मृतक की फाइल फोटो) (Photo- Social Media)

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन के आगरा कमिश्नरेट में तैनात दरोगा की लाश कोतवाली क्षेत्र के रायढ दिवारा के पास यमुना में मिली है। वह गत 28 फरवरी को उरई स्थित घर से गायब हो गया था। दरोगा का शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। पुलिस पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

छुट्टी पर घर आया था

जानकारी के अनुसार जालौन के उरई नगर के मुहल्ला राजेन्द्र नगर निवासी गया प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर इस समय आगरा कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाईन में तैनात था और गत 28 फरवरी को वह छुट्टी पर घर आया था। घर में बैग रखकर दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकल गया था लेकिन देर शाम तक घर नही लौटा।

इंतजार के बाद परिजनों ने उससे मोबाइल फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह बन्द था, इस पर चिन्तित परिजनों ने मामले की सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। लेकिन शनिवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायढ दिवारा निवासियों ने लक्षमनदास की कुटिया के पास यमुना में लाश देखी। जिसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी।

पुलिस ने बताया

लाश की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त उरई से गायब दरोगा के रूप में की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के अनुसार शव को कब्जे में लेकर मामले की सूचना उसके परिजनों को दी गई है। जितेंद्र का शव बरामद होने की जानकारी जैसे ही कोतवाली कालपी पुलिस द्वारा परिजनों को दी गयी तो परिवार में कोहराम मच गया और वह कालपी के लिये रवाना हो लिए।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story