×

Jalaun News: मंडलायुक्त ने कलक्ट्रेट में निर्माणाधीन रिकार्ड रूम का किया स्थलीय निरीक्षण, तय समय में पूरा करने के दिए निर्देश

Jalaun News: उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार जनपद के भ्रमण कार्यक्रम में नव निर्मित परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया है, जिसमे अमृत-2 मिशन के अंतर्गत जालौन में सामान्यजन को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता कराये जाने के सम्बंध में इस परियोजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 30 Dec 2024 6:35 PM IST
Jalaun News ( Photo- Newstrack )
X

Jalaun News ( Photo- Newstrack )

Jalaun News: जालौन पहुंचे कमिश्नर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का स्थलीय निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने नगर पालिका पेयजल योजना के अंतर्गत जालौन वाटर सप्लाई व ग्राम पंचायत अकोढ़ी दुबे में जल जीवन मिशन, हर घर जल टंकी व जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बन रही निर्माणाधीन रिकार्ड रूम का निरीक्षण कर अधीनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिते हुए कहा कि समय रहते कार्य को पूरा कराया जाए।

जालौन एक करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का मण्डलायुक्त झाँसी मण्डल झाँसी/नोडल अधिकारी विमल कुमार दुबे के साथ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जालौन नगर पालिका परिषद पेयजल योजना के अंतर्गत जालौन वाटर सप्लाई व ग्राम पंचायत अकोढ़ी दुबे में जल जीवन मिशन, हर घर जल टंकी व कलेक्ट्रेट में बन रही निर्माणाधीन रिकार्ड रूम का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने जालौन वाटर सप्लाई के बारे में जानकारी की जिस पर सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि रु० 4560.61 लाख की लागत से जालौन वाटर सप्लाई का कार्य किया जा रहा है जिसमे 09 नये ट्यूबबेल, 02 रिबोर ट्यूबबेल, 03 अवर जलाशय(क्षमता 500 किली०, 450 किली० एवं 600 किली०), 03 उच्च जलाशय(क्षमता 1550 किली०/22मी० स्टेजिंग, 1800 किली०/22मी० स्टेजिंग एवं 2350 किली०/22मी० स्टेजिंग) पाईप लाइन 120.10 किमी० तथा गृह संयोजन 14586 एवं सम्बन्धित कार्य किया जाएगा।

मण्डलायुक्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार जनपद के भ्रमण कार्यक्रम में नव निर्मित परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया है, जिसमे अमृत-2 मिशन के अंतर्गत जालौन में सामान्यजन को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता कराये जाने के सम्बंध में इस परियोजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में 09 नये ट्यूबबेल और 02 ट्यूबबेल को पुनर्जीवित किया जा रहा है और इस 11 ट्यूबबेल के माध्यम से 03 ओवर हेड टैंक्स बनाकर के लगभग 65000 की आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में पब्लिक रिसेप्शन एरिया भी बनाया जाए जिससे आने वाले व्यक्तियों को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि यह परियोजना अभी समय से चल रही है, इसका जो लक्षित समय है जिसके अंतर्गत इस परियोजना का निर्माण कार्य पूरा होगा, समय जुलाई 2025 है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता काफी अच्छी है, और कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने निर्देशित किया गया निर्माणाधीन परियोजना निर्धारित समय मे कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जालौन के नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के लिये शासन की मंशानुसार शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हो जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, कार्यदायी संस्था, आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।




Shalini singh

Shalini singh

Next Story