×

Jalaun News: मंडल आयुक्त ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा,पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

Jalaun News:झांसी मंडल आयुक्त विमल कुमार दुबे जालौन पहुंचे जहां पर उन्होंने बाढ़ पीड़ित गांव का निरीक्षण करने के बाद राहत कैंपों में पहुंचे जहां पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री बांटी

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 15 Sept 2024 2:03 PM IST
Jalaun News ( Pic- Newstrack)
X

Jalaun News ( Pic- Newstrack)

Jalaun News: जालौन में रविवार की दोपहर को झांसी मंडल आयुक्त विमल कुमार दुबे जालौन पहुंचे जहां पर उन्होंने बाढ़ पीड़ित गांव का निरीक्षण करने के बाद राहत कैंपों में पहुंचे जहां पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री देकर कहा कि प्रदेश सरकार प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ खड़ा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा है की बाढ़ का पानी उतरने के बाद गांव में कैंप लगाकर बीमारी की रोकथाम के लिए दवाइयां वितरण करें वही जानवरों के लिए भी चना गुड़ एवं भूसे की व्यवस्था की जाए। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा चलाई जा रही राहत पीड़ितों के लिए किचन का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता को भी चेक किया


बता दे पिछले दिनों भारी बारिश के बीच माताटीला और राजघाट से छोड़े गए पानी की वजह से पहुंच नदी युमना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर होने की वजह से नदी किनारे बसे करीब 20 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। गांव में पानी भरने से कई मकान डूब गए जहां पर जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को बाहर निकाल कर राहत कैंप में सुरक्षित भेजा रविवार को मंडल आयुक्त झांसी विमल कुमार दुबे जालौन पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे एवं अपर जिलाधिकारी वित्त संजय सिंह के साथ बाढ प्रभावित गांव का निरीक्षण करने के बाद पीड़ितों से राहत कैंप पर मिलकर उनसे मुलाकात कर हाल-चाल जाना और शासन की ओर से उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री बाटी वही वार्ता करते हुए मंडल आयुक्त ने कहा कि बाढ़ से जनपद के बीस गांव प्रभावित हुए हैं।


वहीं प्रशासन की मदद से सभी को राहत कैंप में भेजा गया है सभी को निर्देशित किया है कैंपो में रह रहा है ग्रामीणों के लिए खाने की व्यवस्था नियंत्रण चलती रहे जब तक जलस्तर कम नहीं होता है वही जानवरों के लिए गुड़ा चना भूसे की व्यवस्था की जा रही है जिससे जानवरों की भोजन की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रही वहीं स्वास्थ्य टीम को भी निर्देश करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करके उनको स्वास्थ्य किट दी जा रही है। क्योंकि पानी उतरने के बाद गांव में बीमारी का खतरा ज्यादा बढ़ता है। वहीं ग्रामीणों से भी उन्होंने अपील की है कि वह पानी उतरने के बाद गांव में बीमारी खतरा रहता स्वास्थ्य का विषय ध्यान रखें और दवाइयां का सेवन करते रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story