×

Jalaun News: DM ने जिला अस्पताल के विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण, कमियां मिलने पर लगाई फटकार

Jalaun News: जिला अस्पताल में लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल के ओपीडी, पर्चा काउंटर, वार्ड, पैथोलॉजी, फिजियोथेरेपी वार्ड, इमरजेंसी समेत विभिन्न विभागों का जायजा लिया।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 7 Nov 2024 2:32 PM IST (Updated on: 7 Nov 2024 2:55 PM IST)
Jalaun News: DM ने जिला अस्पताल के विभिन्न विभागों का किया निरीक्षण, कमियां मिलने पर लगाई फटकार
X

Jalaun News ((Pic- Newstrack)

Jalaun News: जालौन के पुरुष जिला अस्पताल में लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सुबह 8:10 बजे अस्पताल के ओपीडी, पर्चा काउंटर, वार्ड, पैथोलॉजी, फिजियोथेरेपी वार्ड, इमरजेंसी समेत विभिन्न विभागों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डॉ. एसपी सिंह, डॉ. दीपक आर्या, डॉ. केपी सिंह, डॉ. शिवेश वर्मा, डॉ. संजीव अग्रवाल और रेडियोलॉजिस्ट सौरव कुमार समेत कई डॉक्टर, टेक्नीशियन और अन्य स्टाफ अनुपस्थित मिले और उनका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। करीब 30 मिनट बाद इन सभी डॉक्टरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देश दिए कि देरी से आने वाले चिकित्सकों को चेतावनी दें तथा समय से कक्ष में उपस्थित होकर मरीजों का उपचार करने के आदेश दें। अल्ट्रासाउंड व एक्सरे वार्ड पर लगे ताले पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिए कि इन वार्डों पर ताला न लगाया जाए तथा चिकित्सक समय से वार्डों में उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति भी ठीक नहीं पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने सफाई प्रभारी व सीएमएस को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ व सीएमएस को व्यवस्थाएं और सुदृढ़ करने की नसीहत दी। अ

स्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी चालू नहीं पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। जन औषधि केंद्र भी बंद पाया गया, जिसके प्रभारी को फटकार लगाई तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान फिजियोथैरेपी वार्ड में सीसीटीवी कैमरा न होने पर सीएमएस को तत्काल कैमरा लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, सीएमएस आदि मौजूद रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story