×

Jalaun News: रात के समय निकले DM-SP, किया निरीक्षण, बांटे कंबल, रैन बसेरा की व्यवस्थाओं पर पूरा फोकस

Jalaun News: जालौन में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार एवं प्रशासनिक अम्ले के साथ सबसे पहले राज्यकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां पर उन्होंने निरीक्षण कर मरीजों से हाल-चाल जाना।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 13 Dec 2024 10:27 AM IST
Jalaun DM
X

Jalaun DM (photo: social media )

Jalaun News: जालौन में प्रशासन द्वारा तैयार किए गए रेन बसेरा का निरीक्षण करने के लिए रात के समय जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक पूरे लव लश्कर के साथ शहर के साथ मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल स्टेशन बस स्टैंड का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं को परक कर कंबल वित्ररण किया, वहीं निर्देश दिए गए हैं। रेन बसेरा की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए। वहीं मेडिकल कॉलेज में मरीजों के साथ आए तामीरदारों से भी हाल-चाल जानकर उन्हें भी कंबलों का वितरण किया गया। उपजिला अधिकारी ने बताया कि यह निरीक्षण एवं कंबल वितरण नियंत्रण चलता रहेग।

मरीजों से हाल-चाल जाना

जालौन में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार एवं प्रशासनिक अम्ले के साथ सबसे पहले राज्यकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां पर उन्होंने निरीक्षण कर मरीजों से हाल-चाल जाना। तीमारदारों से भी बातचीत करके उन्हें कंबलों को वितरण कर डॉक्टर को निर्देशित किया कि मरीज के साथ किसी भी तरह का भेदभाव ना हो और उन्हें अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं दी जाए। इसके बाद DM जिला अस्पताल पहुंचे वहां भी उन्होंने निरीक्षण करके अस्पताल में आने मरीज के साथ अच्छा व्यवहार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें।

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर रेन बसेरा का निरीक्षण

शहर के अंदर बने रैन बसेरा का भी निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर रेन बसेरा का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां पर कंबल वितरण किया। रैन बसेरा की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने कहा। ताकि रैन बसेरा में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर नेहा ब्याडवाल बताया कि शासन के सख्त निर्देश हैं रैन बसेरा में रहने वालों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शहर का निरीक्षण करके वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही वहां पर रहने वालों को कंबल वितरण किया साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का भी निरीक्षण कर कर वहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश देकर कंबल वितरण किया वह बताया कि अलग-अलग चरणों में कंबल वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनडी शर्मा मेडिकल कॉलेज के प्रभारी सीएमएस डॉक्टर प्रशांत निरंजन आदि मौजूद रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story