Jalaun News: जालौन में छठ पूजा को लेकर डीएम-एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण

Jalaun News: दोनों अधिकारियों ने छठ पूजा के आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 6 Nov 2024 10:24 AM GMT
Jalaun News ( Pic- News Track)
X

Jalaun News ( Pic- News Track)

Jalaun News: जालौन में छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने जिला मुख्यालय उरई के रामकुंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पूजा के लिए तैयारियों का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने छठ पूजा के आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाओं की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है जिस पर वाले दिन किसी भी तरह की श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े

बतादें कि छठ पूजा का त्योहार जिले में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। खासतौर से जालौन के जिला मुख्यालय उरई के रामकुंड में व्रत रखने वाली महिलाएं सूर्य को अर्घ्य देकर यह त्योहार मनातीं है।त्योहार को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने रामकुंड का जायजा लिया। उन्होंने पूजा स्थल पर साफ-सफाई, जल निकासी, बिजली की व्यवस्था और छठ व्रतियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती और ट्रैफिक व्यवस्था की समुचित व्यवस्था रहे। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान छठ पूजा के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वित प्रयासों के तहत काम करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, मुख्य कोषाधिकारी आंनद सिंह,तहसीलदार शेर बहादुर, आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story