TRENDING TAGS :
Jalaun News: DM-SP ने तहसील का किया औचक निरीक्षण, लेखपाल पर हुई कार्यवाही
Jalaun News: अधिकारियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। वही अधिकारीयों को निर्देश दिए कि आने वाले मरीज के साथ लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जालौन डीएम-एसपी ने तहसील का किया औचक निरीक्षण (photo: social media )
Jalaun News: जालौन में डीएम व एसपी ने शनिवार को कोंच तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील परिसर में रखे दस्तावेजों की पड़ताल की साथ ही तहसील आने वाले फरियादियों से शिकायतों के निस्तारण संबंधी जानकारी ली। इस दौरान एक लेखपाल द्वारा राजस्व के कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएम ने लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
वहीं अधिकारियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं। वही अधिकारीयों को निर्देश दिए कि आने वाले मरीज के साथ लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे और पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार कोंच कोतवाली पहुंचे थे। जहां थाना दिवस में फरियादियों की शिकायत सुनने के बाद वह अचानक कोंच तहसील पहुंच गए जहां पर उन्होंने तहसील का परिसर का निरीक्षण किया।
दस्तावेजों के रखरखाव संबंधी पड़ताल
निरीक्षण के द्वारा उन्होंने दस्तावेजों के रखरखाव संबंधी पड़ताल की। इसके साथ ही तहसील परिषद में मौजूद लेखपालों से किसानों की समस्याओं संबंधी बातचीत भी की। इस दौरान राजस्व कार्य में लापरवाही बरतने पर एक लेखपाल के विरुद्ध जिलाधिकारी ने कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की पड़ताल की जहां पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने ने करेंनर्देश देते हुए कहां की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का सत प्रतिशत लाभ दिया जाए।