TRENDING TAGS :
Jalaun News: करंट की चपेट में आने से बुजर्ग दंपति की मौत, दो मौतों से परिजनों में मचा कोहराम
Jalaun News: कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा में उस समय हड़कंप मच जब पंखे के करंट से एक साथ दंपती की मौके पर ही मौत हो गई।
Jalaun News: जालौन जनपद में आज यानी शनिवार की सुबह पंखा चालू करते समय बुजुर्ग करंट की चपेट में आ गया, पति को चिपकता देख पत्नी उसे बचाने पहुंची तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। बुजुर्ग दंपति की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव में दंपति की मौत की कोहराम मच गया है। वहीं सूचना लगते ही अलग रह रहा पुत्र भी मौके पर पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक जालौन की कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा निवासी लालता वर्मा (60) पुत्र मुलू वर्मा शनिवार की सुबह फर्राटा पंखे को चालू कर रहे थे। लेकिन पंखे के करंट की चपेट में आकर चिपक गए। पति को पंखे से चिपकता देख, बचाने के लिए पत्नी शांति देवी (55) ने उसे पकड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों दंपति चिपक कर फर्श पर गिर गए। घर में और कोई न होने के कारण दंपत्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना का पता तब चला जब सुबह गांव का एक व्यक्ति लगभग साढ़े आठ बजे उनके पुत्र देशराज को बुलाने आया, उसने देखा कि कमरे में बुजुर्ग दंपत्ति मृत अवस्था में पड़े हैं। उसने बाहर आकर ग्रामीणों व परिजनों को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया गया कि मृतक के तीन शादीशुदा पुत्र हैं। जिनमें दो पुत्र रामकुमार व शिवकुमार बाहर रहते हैं जबकि तीसरा देशराज गांव में दूसरे मकान में रहता है। मृतक दंपत्ति भोजन करने के लिए बेटे के घर जाते थे और रात में सोने के लिए बने अलग मकान में रहते थे। बुजुर्ग दंपति की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है।