×

Jalaun: रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Jalaun: रामपुर थाना क्षेत्र में गुरूवार को दर्दनाक हादसा घटित हो गया है। जहां खेत पर काम करते समय किसान की ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आने से मौत हो गई।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 14 Nov 2024 5:08 PM IST
Jalaun News
X

रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत (न्यूजट्रैक)

Jalaun News: जिले की रामपुर थाना क्षेत्र में गुरूवार को दर्दनाक हादसा घटित हो गया है। जहां खेत पर काम करते समय किसान की ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंची जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की।

मिली जानकारी के अनुसार जालौन की रामपुर थाना क्षेत्र के निनावली जहांगीर निवासी पप्पू राठौर पुत्र गेंदालाल राठौर ट्रैक्टर से खेत में रोटावेटर द्वारा काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक पत्थर आने की वजह से उसमें हटाते समय रोटावेटर की चपेट में आ गए। जिससे बुरी तरह घायल हो गए हादसे के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के खेतों पर काम कर रहे किसानों ने तत्काल उन्हें पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर उनकी मौत हो गई।

हादसे की सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची जहां पर उन्होंने घटना की जानकारी लेकर जांच पड़ताल की उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं हादसे की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे जहां पर उनका रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना के संबंध में क्षेत्राधिकार राम सिंह यादव ने बताया कि रोटावेटर में पत्थर आ जाने की वजह से पप्पू राठौर चपेट में आ गये घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई है वहीं सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story