TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jalaun News: जालौन में चलते हुए ट्रैक्टर में रोटावेटर की चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत

Jalaun News: जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा में आशीष तिवारी के खेत में रोटावेटर से खेत की मिट्टी को महीन कर खेत के समतलीकरण का कार्य किया जा रहा था।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 18 Nov 2024 6:54 PM IST (Updated on: 18 Nov 2024 7:06 PM IST)
Jalaun News
X

Jalaun News

Jalaun News: जालौन में देर शाम एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिससे इलाके में दहशत फैल गई। चलते हुए ट्रैक्टर पर चालक का पैर फिसल जाने से उसका संतुलन बिगड़ गया और खेत की मिट्टी का कार्य रहे रोटावेटर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों और मजदूरों की भीड़ इकट्ठा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिंक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई और सबूत इकट्ठा किये, उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा में आशीष तिवारी के खेत में रोटावेटर से खेत की मिट्टी को महीन कर खेत के समतलीकरण का कार्य किया जा रहा था। इसके लिए उन्होंने सिरसा दो गढ़ी गांव के ट्रैक्टर और रोटावेटर भाड़े पर मंगवाया था। ट्रैक्टर चालक गौरव उर्फ तिलक सिंह रजक (19) पुत्र संतोष कुमार अपने साथी मोहित निवसीगण सिरसा दो गढ़ी थाना माधौगढ़ के साथ रोटावेटर से काम कर रहा था।

इसी दौरान उसने अपने साथी मोहित को ट्रैक्टर चलाने के लिए दे दिया। मोहित रोटावेटर चलाना सीख रहा था। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब तिलक ने देखा कि मोहित रोटावेटर को ढंग से नहीं चला पा रहा है तो वह ट्रैक्टर के पास पहुंच गया और चलते हुए ट्रैक्टर पर चढ़ने का प्रयास करने लगा। ट्रैक्टर पर चढ़ते समय अचानक से उसका पैर फिसल गया और रोटावेटर की चपेट में आ गया। रोटावेटर की चपेट में आने पर जब तक ट्रैक्टर को रोका जाता तब तक रोटावेटर की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर हादसे वाली जगह का बारीकी से निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story