Jalaun News: जालौन मुख्य कार्यालय में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

Jalaun News: जालौन की कोंच कोतवाली क्षेत्र में बने ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में उस समय सनसनी फैल गई जब कार्यालय परिसर के अंदर बने ऑफिस में आग लग गई।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 7 Nov 2024 3:55 AM GMT
Jalaun News: जालौन मुख्य कार्यालय में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू
X
jalaun news (Pic- Newstrack)

Jalaun News: कल जालौन ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में अचानक आग लग गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने आरोप लगाया है कि आग लगाई गई है। जालौन में उस समय हड़कंप मच गया जब ब्लॉक प्रमुख कार्यालय के कमरे में आग लग गई। आग की सूचना से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कार्यालय के कमरे में लगी आग को बुझाया।

सूचना पर मौके पर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख ने ब्लॉक प्रमुख पर कार्यालय में आग लगाने का आरोप लगाया। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में स्थित ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में उस समय सनसनी फैल गई जब कार्यालय परिसर के अंदर स्थित ब्लॉक प्रमुख के कार्यालय में आग लग गई। धुआं फैलते ही कार्यालय और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पानी डालकर कार्यालय में लगी आग को बुझाया। सूचना मिलते ही ब्लाक प्रमुख और क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह मौके पर पहुंची जहां उन्होंने आग लगने की जानकारी ली और कार्यालय की जांच की। ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष रानी वर्मा ने बताया कि वह दोपहर में कार्यालय में बैठी थीं। इसी दौरान प्रधान समेत तीन लोगों ने कार्यालय में जाकर उनके साथ गाली-गलौज की। उन्होंने उन्हीं लोगों पर आग लगाने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है।

ब्लाक में तैनात बीडीओ मन्नू लाल यादव ने बताया कि आग लगने के समय वह कार्यालय में मौजूद नहीं थे। सूचना मिली है, मौके पर जांच की जा रही है। उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। कोंच क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें मिली तो वह मौके पर पहुंचीं, जहां ब्लाक प्रमुख के कार्यालय में आग लगी थी जिसमें कुछ कुर्सियां ​​और शीशे टूटे थे, मामला संदिग्ध लग रहा है। बिंदुवार जांच की जा रही है। जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story