TRENDING TAGS :
Jalaun News : सड़क हादसे में दो की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी थी टक्कर
Jalaun News : जालौन में देर रात एक सड़क हादसा हो गया है। यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
Jalaun News : जालौन में देर रात एक सड़क हादसा हो गया है। यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने जब घायल अवस्था में बाइक सवारों को सड़क पर पड़ा हुआ देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां का डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी पुलिस ने तत्काल परिजनों को दी वह भी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, जालौन की माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजपुरा गांव के पास दर्दनाक हादसा देखने को मिला है, जहां मध्य प्रदेश निवासी मुन्नी लाल (60) पुत्र स्व. राम किशन दोहरे निवासी रौन गोराई थाना रौन जिला भिंड ,अशोक कुमार (40) पुत्र राम सिया निवासी जखमौली थाना नया गांव जिला भिंड बाइक से जालौन में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की दोनों बाइक सवार उछाल कर सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब बाइक सवारों को सड़क पर पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद तत्काल एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर में दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे की जानकारी पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों दी हादसे की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया।