TRENDING TAGS :
Jalaun News: विद्युत विभाग के जेई व लाइनमैनों पर रिश्वतखोरी का आरोप
Jalaun News: दुकानदार का आरोप है कि विद्युत विभाग में तैनात जेई व लाइनमैन उसकी दुकान पर आए और खाने पीने का सामान मांगा।
Jalaun News: जालौन में विद्युत विभाग में तैनात जेई पर एक दुकानदार ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। दुकानदार का आरोप है कि विद्युत विभाग में तैनात जेई व लाइनमैन उसकी दुकान पर आए और खाने पीने का सामान मांगा। जिसके बाद उसने रुपए की मांगे तो उन्होंने झूठे बिजली चोरी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। दूसरे दिन उसे उरई रेलवे स्टेशन बुलाकर 8 हजार रुपये भी वसूल लिए। मामले की शिकायत दुकानदार ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर की है।
बिजली चोरी के मुकदमे में फंसाने की दी धमकी
मामला डकोर थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव का है जहां के निवासी पर्वत सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर बताया कि गांव में उसकी चाय समोसे की दुकान है। जहां पर बीती 13 जनवरी को जेई बृजेंद्र पाल लाइनमैन मंगल विनोद व भागचंद उसकी दुकान पर आए और खाने पीने का सामान लिया इसके बाद उसने जब सामान के रुपए मांगे तो उन्होंने झूठ बिजली चोरी के मुकदमे में फसाने की धमकी दी।
इसके बाद दूसरे दिन लाइनमैन मंगल ने उसको फोन कर रेलवे स्टेशन पर बुलाया जहां मामले को रफा दफा करने के लिए उसे ₹8000 भी ले लिए इतना ही नहीं रुपए मिलने के बाद लाइनमैन ने अवर अभियंता को फोन कर सूचित भी किया। वही दुकानदार ने मामले का वीडियो भी बना लिया और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सेव कर ली न्याय के गुहार लगाते हुए उपरोक्त लोगों पर कार्यवाही की मांग की है।