×

Jalaun News: जालौन में क्राइम पर कसा शिकंजा, योगी सरकार में बीते 8 सालों में, 313 अभियुक्तों को मिली आजीवन कारावास की सजा

Jalaun News: उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर जहां तीन दिवसीय सुशासन दिवस के रूप में पूरे उत्तर प्रदेश में मनाया जा रहा है।

Afsar Haq
Published on: 27 March 2025 7:57 PM IST
Jalaun news
X

Yogi government 8 year (Social Media)

Jalaun News: उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर जहां तीन दिवसीय सुशासन दिवस के रूप में पूरे उत्तर प्रदेश में मनाया जा रहा है। तो वहीं अपराधियों में लगातार सजा दिलाने के लिए सरकार भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी सिलसिले में जनपद में आठ साल के अंदर 1315 के लगभग मामलों में अपराधियों जिला प्रशासन एवं पुलिस की कड़ी पैरवी करने पर कड़ी सजा दिलाने का काम किया है।

अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए त्वरित पैरवी

इसकी जानकारी जिला शासकीय अधिवक्ता ने पत्रकारों को दी जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 8 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जालौन जिले में अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए त्वरित पैरवी की गई है। इसी क्रम में, जिला शासकीय अधिवक्ता (दाण्डिक) लखनलाल निरंजन ने बताया कि प्रदेश के अपराधियों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अभियोजन की ओर से गंभीर प्रकृति के सत्र परीक्षणों में प्रबल पैरवी की गई है।

पांच वर्ष से बीस वर्ष के मध्य की सजा से दंडित

वहीं, इस पैरवी के परिणामस्वरूप, 1315 प्रकरणों में अभियुक्तगणों को सिद्धदोष कराया गया, जिसमें 313 अभियुक्तों को आजीवन कारावास के दंड से दंडित कराया गया एवं शेष अभियुक्तगण को पाँच वर्ष से बीस वर्ष के मध्य की सजा से दंडित कराया गया है। सरकार के द्वारा यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो अपराधियों को सजा दिलाने और समाज में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story