×

Jalaun News: विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज दौरान मौत, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

Jalaun News: जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के भिटारी गांव निवासी पूजा देवी 24 वर्ष पत्नी रामकेश उर्फ नितिन कुमार ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खा लिया जिस महिला की हालत खराब हो गई ।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 26 Oct 2024 7:48 PM IST
Jalaun News
X

Jalaun News

Jalaun News: जालौन में नवविवाहित ने जहरीला पदार्थ खाने से महिला की तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने पास के स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर उसे झांसी के राज की मेडिकल कॉलेज भेजा जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही मायके पक्ष भी झांसी पहुंची जहां पर उन्होंने दहेज हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा की आपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज देने के बावजूद भी अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। दो साल पहले की थी लड़की की शादी।

जानकारी के अनुसार बता दे जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के भिटारी गांव निवासी पूजा देवी 24 वर्ष पत्नी रामकेश उर्फ नितिन कुमार ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। जिस महिला की हालत खराब हो गई परिजन उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने गंभीर हालत में झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज रख कर दिया गया जहां इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई।

मौत की खबर लगते ही विवाहिता के परिजन भी पहुंचे जहां पर मृतिका के चाचा ने बताया कि 2022 में हमने अपनी समर्थ के अनुसार 12 लाख रुपए नगद और दान दहेज देकर हिन्दू रीतिरिवाज से धूमधाम से शादी की थी। विवाह के बाद से उसका पति ससुर सौतेली सास ननद देवर देवरानी आदि अतिरिक्त दहेज में 8 लाख रुपये की मांग करते थे जिसके चलते उसे परेशान एवं उसके साथ मारपीट करने लगे थे। मृतिका के चाचा श्याम बाबू निवासी बैरई थाना कालपी ने बताया कि उक्त लोग दहेज की मांग पूरी न होने की वजह से उनकी लड़की को जहर खिलाकर हत्या कर दी। विवाहिता के अभी तक कोई संतान नहीं थी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story