Jalaun News| Jalaun Latest News| Jalaun Sucide Case| Jalaun Ki Tazza Khabar| Jalaun Police| UP News In Hindi| News Track Hindi Samacahr | Jalaun News: लड़ाई झगड़े मारपीट से परेशान बहू ने शादी के चार माह भीतर लगा ली फांसी, परिजनों का हत्या का आरोप | News Track in Hindi
×

Jalaun News: लड़ाई झगड़े मारपीट से परेशान बहू ने शादी के चार माह भीतर लगा ली फांसी, परिजनों का हत्या का आरोप

Jalaun News: जालौन में नव विवाहित ने गृह कलह के चलते कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी विवाहिता का शव लटकते हुए देखा तो चीख पुकार मच गई आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 15 Nov 2024 12:39 PM
Jalaun News ( Pic- News Track)
X

 Jalaun News ( Pic- News Track)

Jalaun News: नवविवाहिता ने कलह के चलते कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया जबकि नवविवाहिता के मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप लगाया है। युवती की चार माह पहले ही शादी हुई थी।

जालौन में नव विवाहित ने गृह कलह के चलते कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी विवाहिता का शव लटकते हुए देखा तो चीख पुकार मच गई आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। और लटके हुए शव को नीचे उतार कर ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए। उन्होंने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार जालौन की सिरसा कलार थानां क्षेत्र के ग्राम धामनी निवासी शेर सिंह की नव विवाहित पत्नी रागनी 20 वर्ष ने आए दिन के झगड़े से आहत होकर कमरे के अंदर जाकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जब परिजनों ने रागिनी के शव को लटकते हुए देखा तो दहशत फैल गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र वाजपेई भी मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने घटना की जानकारी ली।

दूसरी ओर मृतका के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि चार माह पहले रागिनी की शादी शेर सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी। उसके बाद से ही आए दिन मेरी बहन के साथ मारपीट एवं अतिरिक्त दहेज की मांग करते आ रहे थे। दहेज न मिलने की वजह हत्या करके टांग दिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story