×

Jalaun News: मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार

Jalaun News: जालौन राठ हमीरपुर स्टेट हाइवे पर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया, वहीं दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 4 Feb 2024 8:45 PM IST
One criminal injured by bullet in encounter, two arrested
X

मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Jalaun News: जालौन में स्टेट हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए खड़े बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके पास से बाइक, हथियार बरामद किया है।

जालौन में रविवार देर शाम एसओजी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। स्टेट हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए खड़े बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया, वहीं पुलिस ने दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

बता दें कि जालौन राठ हमीरपुर स्टेट हाइवे पर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया, वहीं दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डकोर व एसओजी सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान बदमाशों द्वारा राठ जाने वाले हाईवे पर अवैध असलाह के साथ आने जाने वाले लोगों के साथ लूट का प्रयास कर करने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई जिसमे टीम बाल बाल बची।

जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त घायल

पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया और 2 अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इनके पास से अवैध शस्त्र, जिंदा व खोखा कारतूस व नगद करीब 103150 रुपए आदि सामान बरामद हुए हैं। घायल बदमाश की पहचान रिंकू उर्फ रौनक उर्फ रहमान के रूप में हुई है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाशों की पहचान रिंकू उर्फ रौनक उर्फ रहमान पुत्र नूर खान निवासी ग्राम औता थाना चुर्खी जालौन, निर्दोष राजपूत पुत्र बृजनंदन राजपूत निवासी ग्राम ऐर थाना डकोर जालौन, सुलखे वर्मा पुत्र स्व. रामकिशन वर्मा निवासी ग्राम औता थाना चुर्खी जालौन के रूप में हुई है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story