×

Jalaun News: जालौन में नशेबाजी में बढ़ गई बात, लाठी डंडे से हुए हमले में हो गई मौत

Jalaun News: नदीगांव थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे, तभी किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई, बात इतनी बढ़ गई कि जय सिंह ने ललिया के सिर पर डंडा मार दिया।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 23 Oct 2024 5:54 PM IST
Jalaun News: जालौन में नशेबाजी में बढ़ गई बात, लाठी डंडे से हुए हमले में हो गई मौत
X

Jalaun News (Pic- Newstrack)

Jalaun News: जालौन में बुधवार की सुबह गांव के ही रहने वाले दो व्यक्तियों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति के सिर पर लाठी लग गई और वह जमीन पर गिर गया और कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद गांव में दहशत फैल गई। आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और फोरेंसिक टीम को बुलाया जहां उन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाए। खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी कोंच मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जांच पड़ताल की और घटना की जानकारी जुटाई।

जानकारी के अनुसार जालौन के नदीगांव थाना क्षेत्र के पुरानी मऊ ग्राम पंचायत निवासी ललिया अहिरवार 50 और जय सिंह अहिरवार एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे, तभी किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई, बात इतनी बढ़ गई कि जय सिंह ने ललिया के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया और अधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। हत्या से गांव में दहशत फैल गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इसी बीच खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी कोंच अर्चना सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया कि ललिया अहिरवार और जय सिंह अहिरवार दोनों आपस में बैठकर शराब पी रहे थे, इस दौरान वाद विवाद हो गया जिसमें जय सिंह ने ललिया के सिर में डंडा मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story