×

Jalaun News: जालौन में एसओजी और उरई पुलिस को बड़ी सफलता: 50 लाख रुपये का गांजा समेत तीन तस्कर गिरफ्तार

Jalaun News: जांच के दौरान डीसीएम में लदी मशीनों में छुपा कर गंजे की तस्करी के लिए ले जा रहे तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनके पास से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 26 Dec 2024 3:33 PM IST
Jalaun News ( Pic- Newstrack)
X

Jalaun News ( Pic- Newstrack)

Jalaun News: जालौन में एसओजी व पुलिस को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब वह हाईवे के नजदीक सड़क पर वाहन की चेकिंग कर रहे थे। एक डीसीएम को आते हुए देखा उसको रोका तो जांच के दौरान डीसीएम में लदी मशीनों में छुपा कर गंजे की तस्करी के लिए ले जा रहे तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनके पास से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले का खुलासा पुलिस लाइन में किया वहीं मामला दर्ज करते हुए तीनों तस्करों को जेल भेज दिया।

जालौन में पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने गांजा की तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबर की सूचना पर एसओजी एवं उरई कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी सूचना पर राठ हमीरपुर स्टेट हाईवे पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया जिसमें एक डीसीएम रात के 2:00 बजे के लगभग आती हुई दिखाई दी। जब उसे रोका और उसमें सवार गणेश प्रसाद राठौर निवासी अनूपपुर मध्य प्रदेश प्रमोद सेन निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश मनोज रायकवार निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि डीसीएम में लदी हार्वेस्टर में वह गंज उड़ीसा से लेकर इटावा औरैया में खपाने जा रहे हैं।

पुलिस ने तत्काल मजिस्ट्रेट अधिकारी को बुलवाकर हार्वेस्टर में छुपे गंजे की बरामादगी के लिए कार्रवाई शुरू की जिसमें गांजा भारी मात्रा में बरामद हुआ जिसका वजन एक कुंटल 33 किलो गांजे का निकला जिसकी कीमत बाजार में 50 लाख रुपए बताई जा रही है।वहीं पुलिस कार्रवाई करते हुए तीनों गांजा तस्करों को जेल भेज दिया वहीं उनके अपराधिक इतिहास भी तलाशा जा रहा है।गांजा तस्कर पकड़ने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने दस हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story