×

Jalaun News: गांवों में संपत्ति मालिकों को सौंपी गई घरौंनी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े पीएम मोदी

Jalaun News: देश के प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

Afsar Haq
Report Afsar Haq
Published on: 18 Jan 2025 6:40 PM IST
PM Modi related to the program through video conferencing given to property owners in villages
X

गांवों में संपत्ति मालिकों को सौंपी गई घरौंनी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े पीएम मोदी- (Photo- Social Media)

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में देश की सबसे बड़ी योजना गांव में रहने वाले ग्रामीणों को संपत्ति मालिक की स्वामित्व घरौनी सौपी गई। कार्यक्रम के दौरान सांसद विधायक अधिकारियों ने करीब ढाई सौ लोगों को घरौनी सौंप कर उन्हें मकान का अधिकार सरकारी तौर पर दिया गया। वहीं देश के प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। उनकी सरकार ईमानदारी से ग्राम स्वराज को जमीन पर उतारने के लिए काम कर रही है और स्वामित्व योजना से गांवों के विकास की योजना और उसके क्रियान्वयन में सुधार हो रहा है।"

गांवों में संपत्ति मालिकों को सौंपी गई संपत्ति घरौंनी

बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण भारत को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 50,000 से अधिक गांवों में संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति घरौंनी सौपी। यह वितरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

जिसका लाइव प्रसारण विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सपा सांसद नारायण दास अहिरवार, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद कुमार चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल ने लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत 250 ग्रामीणों को घरौनी वितरित की गई।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक ऐतिहासिक दिन

प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, "आज का दिन देश के गांवों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।" इस कार्यक्रम में ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र तथा गुजरात के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि "हजारों ग्राम पंचायतों से जुड़े सभी साथी, स्वामित्व योजना के लाखों लाभार्थी, यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत व्यापक और महत्वपूर्ण है।"

स्वामित्व योजना से लाभार्थियों को हुआ फायदा

आप सभी ने इसे उत्साह के साथ सफल बनाया है। मैं सभी को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि "विकसित भारत के निर्माण में नारीशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है और पिछले दशक में माताओं-बेटियों के सशक्तिकरण को हर बड़ी योजना का हिस्सा बनाया गया है। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना से लाभार्थियों को बहुत फायदा हुआ है, जिनके पास वर्षों से अपने मकान के कागजात नहीं थे।"

उन्होंने कहा कि यह योजना विशेष रूप से गरीब और श्रमिक वर्ग के लिए सहायक साबित हो रही है, क्योंकि अब वे आसानी से अपने मकान के कागजात दिखाकर बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं और अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story